write a kavita in hindi on the topic friendship in our own words plzzzz
Answers
Answer:
मैं यादों का पिटारा खोलू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
मैं गांव की गलियों से गुजरू
पेड़ की छांव में बैठू तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
वो हंसते मुस्कुराते दोस्त
ना जाने किस शहर में गुम हो गए,
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
कोई मैं में उलझा है तो कोई तू उलझा है
नहीं सुलझ रही है अब इस जीवन की गुत्थी,
अब दोस्त बहुत याद आते है।
जब मैं मनाता हूं कोई त्यौहार
तो हंसते गाते दोस्त नजर आते है,
लेकिन अब तो होली, दिवाली भी मिलना नहीं होता।
कोई पैसा कमाने में व्यस्त है
तो कोई परिवार चलाने में व्यस्त है
याद करता हूं पुराने दिन तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है।
Explanation:
mark me brainly
write a kavita in hindi on the topic friendship in our own words plzzzz
दोस्ती पर कविता
दोस्ती एक बहुत प्यारा सा रिश्ता है,
जिस के पास दोस्त है वह खुश रहता है,
ख़ुशी में साथ देता है , वह दोस्त होता है
दुःख में साथ देता है , वह दोस्त होता है,
मस्ती में साथ देता है, वह दोस्त होता है,
मार पिटवाए , लड़ाई करवाए , रूठ जाने पर मान जाए ,वह दोस्त होता है,
दिलों को दिलों से जोड़ने वाला, एक प्यारा रिश्ता दोस्ती होती है,
दोस्ती एक विश्वास है , दोस्ती खुशियाँ है ,
परिवार के बाद दोस्ती का रिश्ता सबसे खास है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/3685615
Doctor par poem in Hindi