Hindi, asked by trev123, 11 months ago

write a letter complaining about the increase in the amount of electricity bill in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
10

सेवा में,

CESC अधिकारी महोदय,

बैरकपुर

०१-०२-२०१९


विषय-- बिजली के बिल में बढ़ोतरी।


महोदय ,

मैं १०८ शांतिनगर की निवासी हूं और पिछले २५ सालों से CESC का ही बिजली हमारे घर में उपयोग होता आ रहा है। आज तक CESC से हमें कोई भी असुविधा नहीं हुई। हमारे प्रयोग के अनुसार ही हमारे बिजली का बिल आया है। मगर पिछले ०३ माह से बिल कुछ ज्यादा आ रहा है। हम जैसा सालों से बिजली का प्रयोग कर रहे हैं वैसे ही अब भी कर रहे हैं। फिर ऐसा क्यों?


महोदय आप कृपया मेरी इस समस्या को ठीक करें और जल्द से जल्द मेरे पते पर बिजली विभाग के लोगों को भेजें ताकि हम जान सकें कि ऐसा क्यों हो रहा है।


धन्यवाद।

कुमकुम


trev123: thank u so much for taking ur time and replying thnks ( :
mchatterjee: its my pleasure my child
Answered by ferozpurwale
3

Answer:

सेवा में,

CESC अधिकारी महोदय,

बैरकपुर

०१-०२-२०१९

विषय-- बिजली के बिल में बढ़ोतरी।

महोदय ,

मैं १०८ शांतिनगर की निवासी हूं और पिछले २५ सालों से CESC का ही बिजली हमारे घर में उपयोग होता आ रहा है। आज तक CESC से हमें कोई भी असुविधा नहीं हुई। हमारे प्रयोग के अनुसार ही हमारे बिजली का बिल आया है। मगर पिछले ०३ माह से बिल कुछ ज्यादा आ रहा है। हम जैसा सालों से बिजली का प्रयोग कर रहे हैं वैसे ही अब भी कर रहे हैं। फिर ऐसा क्यों?

महोदय आप कृपया मेरी इस समस्या को ठीक करें और जल्द से जल्द मेरे पते पर बिजली विभाग के लोगों को भेजें ताकि हम जान सकें कि ऐसा क्यों हो रहा है।

धन्यवाद।

कुमकुम

Similar questions