Hindi, asked by anittajoseph911, 3 months ago

write a letter in hindi​

Attachments:

Answers

Answered by parv01mahajan
1

Answer:

१२/१ शास्त्री नगर, इंदौर (तुम्हारा पता)

प्रिय मित्र रमेश,

आशा है तुम स्वस्थ होगे। मैं यहां ठीक हूं। मैं यह पत्र तुम्हें सर्दियों की छुट्टियों के दौरान अपने घर पर रहने के लिए आमंत्रित करने के लिए लिख रहा हूं। तब तो बड़ा मजा आएगा। अगर तुम आओगे तो मेरी माँ और पिता भी खुश होंगे। अब जैसे ही तुम अपनी वार्षिक परीक्षा खत्म होंगी तुम्हें इंदौर आने की योजना बनानी चाहिए। हम यहां घूमेंगे और कई ऐतिहासिक इमारतें भी देखेंगे। तुम्हें यहां घूमने में बहुत आनंद आएगा।

तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम व प्यारी बहन अनुष्का को प्यार।

तुम्हारा मित्र,

सुरेश (your name)

Similar questions