write a Letter in hindi
Attachments:
Answers
Answered by
3
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
क.ख.ग. स्कूल
(शहर का नाम)
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपको अपने स्कूल में पीने के पानी की समस्या से अवगत कराना चाहता हूँ।
बहुत समय से स्कूल में पीने के पानी की वजह से छात्रों को समस्या हो रही हैं। पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए जो कि हमारे विद्यालय में नहीं है। कृपया करके इस समस्या का समाधान करें।
आपकी अति कृपा होगी।
आपका आज्ञाकारी शिष्य।
(नाम)
(कक्षा)
Hope this help you
rahul7018:
thank you it's help full for me
Answered by
0
सी-76, पांडव नगर,
दिल्ली-110092
दिनांक : 10.09.2015
सेवा में,
महानिदेशक,
दूरदर्शन केंद्र,
संसद मार्ग, नई दिल्ली ।
विषय : दूरदर्शन कार्यक्रमों हेतु सुझाव ।
महोदय,
दूरदर्शन देश के लाखों लोगों के मनोरंजन व ज्ञान का स्रोत है । दूरदर्शन द्वारा दिखाए जा रहे कुछ कार्यक्रम; जैसे चित्रहार, कृषि दर्शन, रामायण आदि दर्शकों की विशेष पसंद हैं परंतु धीरे-धीरे बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों में कमी आ रही है । यदि रविवार को प्रात: या दोपहर के समय विज्ञान व गणित से संबंधित शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का समावेश करें तो निश्चित रूप से ये कार्यक्रम ज्ञानवर्धक व रुचिकर होंगे ।
आशा है कि मेरे सुझाव आपको पसंद आएँगे और आप उक्त समस्त बातों को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम प्रसारित करेंगे ।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
पंकज गिरि
Similar questions