Write a letter in hindi on
रामपुर थाना में कचरे के डिब्बे में भरा कचरा सड़
रहा है। अतः वहाँ के निवासी त्रस्त हैं। इस संदर्भ में प्रेम । प्रतिमा वर्मा , स्वास्थ्य अधिकारी , नगर परिष्द , थाना को शिकायत पत्र लिखता/लिखती है।
Plz.. ans my question
Answers
Ur adress
Date
Recievers adress
Sub: kachre se fail rhi gandgi
Salutation
Mai ye patra aapko suchit krne ke liye likh rhi hu ki hamare ilake me kachre ke dibbo.me bhara kachra sad raha h jisse bimari fail rhi h
Mai anurodh krti ho.ki aap kachra udhne walo ko jald se jald beje
thanks
Bhavdiya
Jaya
Answer:
रामपुर में कूड़ा-कचरा से बिजली बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार की सुबह 7:30 बजे पालिका की टीम ने 520 हरे और नीले डस्टबिन लोगों को वितरित किए। हरा डस्टबिन में गीला कूड़ा कचरा और नीले डस्टबिन में सूखा कचरा भरा जाएगा। दोनों डस्टबिन के कूड़े को दो अलग-अलग टंचिंग ग्राउंड पर डलवाया जाएगा। इससे सालिड वेस्ट प्लांट चलाने में आसानी होगी। स्वच्छता मिशन के तहत लोगों को शपथ भी दिलाई गई। शहजादनगर में लगे 15 मेगा वाट के सालिड वेस्ट प्लांट को चलाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को पालिका अफसरों ने लोगों हरे और नीले रंग के डस्टबिन वितरित किए। सोमवार की सुबह पुरानी आवास विकास शिव मंदिर के निकट एवं मडैया नादरबाग में 260 लोगों को 520 डस्टबिन वितरित किए गए। हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा जबकि, नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा भरा जाएगा। पालिका कर्मचारी दोनों तरह के कूड़े कचरे को अलग-अलग टंचिंग ग्राउंड पर डालेंगे। गीले कूड़े को तीन माह सड़ाने के बाद तैयार कर सॉलिड वेस्ट प्लांट में डाला जाएगा और कूड़े कचरे से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन उमेश कुमार मंगला, सिटी मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे। सालिड वेस्ट प्लांट चलाने के लिए गीले कूड़े की आवश्यकता होती है जिसमें प्लास्टिक ईंट, कंकर, पत्थर आदि नहीं हों। इसके लिए अलग-अलग ट्रंचिंग ग्राउंड पर कूड़ा कचरा एकत्र कराया जाएगा। तीन माह बाद कच्चा माल तैयार मिलने पर कम लागत में प्लांट चालू हो जाएगा। -संतोष कुमार मिश्र, ईओ रामपुर
Explanation:
i hope it have helped you plzz follow me because I am New to this app so I am doing my best and all your support plzzz