Write a letter in hindi to your frnd who lives in mumbai describing the tourist place of kerala
Answers
Answer:
प्रिय दोस्त राजीव..
सप्रेम स्नेह
तुम कैसे हो। मैं यहां पर कुशल हूं तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूं। वहाँ मुंबई का मौसम कैसा है? राजीव हम लोग अभी थोड़े दिनों पहले केरल घूमने गए थे। मैं तुम्हें उसके बारे में बताता हूं। मेरे पिताजी को इस बार अच्छा प्रमोशन मिला था इसी खुशी में उन्होंने घूमने का सोचा और हमने केरल राज्य घूमने का कार्यक्रम बनाया। हम लोग 10 दिन तक केरल राज्य में खूब जी भर कर घूमे। हमने वहां के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सैर की जिसमें वायनाड, वागामोन, कुमारकोम, कोवलम, मुन्नार आदि जगह हैं। हम सबसे पहले मुन्नार हिल स्टेशन गए। वहां पर दो दिन रहे। यह बहुत बड़ा अच्छा हिल स्टेशन हैष फिर हम थेककडी गए। जहां पर पेरियार सेंक्चुरी है। वहां पर अनेक तरह के जीव जंतु थे। हमने कोवलम बीच की सैर की। केरल एक बहुत ही प्राकृतिक और शांत जगह है। यहां पर आकर सच में बहुत प्रसन्न हो गया। मैं तुमको सुझाव देता हूं कि यदि भविष्य में तुम कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाओ तो केरल जरूर जाना। हमने सबरीमाला मंदिर में दर्शन भी किए। कालीकट गए और वर्कला का समुद्र तट हमें सबसे अच्छा लगा। जो तिरुवनंतपुरम से थोड़ी दूर पर है। कुल मिलाकर यह एक रोमांचक अनुभव रहा। तुम्हें अनुभव शेयर करते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है। शेष बातें फिरकी पत्र में होगी अपनी कुशलता का समाचार देना।
तुम्हारा दोस्त ,
प्रतीक |