Hindi, asked by sreeramkorada2197, 10 months ago

WRITE A LETTER ON COVID19 TO YOUR FRIEND IN HINDI

Answers

Answered by Grinisha09
4

Answer:

hey mate here is your answer

Explanation:

मित्र के घर का पता

प्रिय मित्र, रोहन

तुम कैसे हो?आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ अपने परिजनों के साथ कुशल-मंगल होंगे। तुम जबसे कटक गए हो तबसे जैसे मुझे भूल ही गये हो। अरे ! मैं तो तुम्हें एक बात बताना ही भूल गया। क्या तुम्हें पता है कि भारत में एक बड़ी जानलेवा बीमारी फैल गयी है जिसका नाम कोरोना वायरस है जिसने लगभग 95 भारतीयों की जाने ले ली है। यही नहीं कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में भी फैल चुका है। इसलिए मैं तुम्हे इस बात को बताने के लिए पत्र भेज रहा हूँ। कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत के सभी राज्यों में कुछ केंद्र बनाए गए हैं। वही तुम्हारे ओड़िशा में भुवनेश्वर कोरोना इलाज का केंद्र बनाया गया है। इसलिये यदि तुम्हारे मोहल्ले में किसी को यह बीमारी है तो जल्द उसे कटक ले जाओ।परिवार वालो का और अपना ध्यान रखो।

तुम्हारा मित्र

विनीत

hope it's help you ☝️☝️

please mark me as brainliest answer ❤️

Answered by jayathakur3939
1

मित्र को कोविड-19 के बारे में बताते हुए पत्र

परीक्षा भवन

क .ख . ग

दिनांक 8-7-2020

प्रिय मित्र

मैं यहाँ अपने स्थान पर कुशलता से हूँ आशा करता हूँ कि तुम भी अपने स्थान पर कुशलता से होंगे | तुम तो जानते ही हो कि आज कल के हालात कैसे है | परंतु मैं फिर भी तुम्हें एक सच्चे मित्र का फर्ज़ अदा करते हुए कोविड-19 (कोरोना वायरस ) , जो अब एक महामारी का रूप ले चुका है के बारे में बताना चाहता हूँ | यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गई है | सभी देशों के डॉक्टर इसका इलाज ढूंढने में लगे हुए है परंतु अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है | मैं तुम्हें कोरोना के लक्षण के बारे मे बताने जा रहा हूँ इसे ध्यान से पढ़ना | इसके लक्षण है :-  बुखार,सर्दी और खासी, गले में खराश , शारीर में थकान,   सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)  , मांसपेशियों में जकड़न |  

कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|  

  1. बाहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।  
  2. अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।  
  3. लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।  
  4. जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।  
  5. सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।  
  6. सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।  
  7. अगर कभी खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।  

मित्र यह कोविड-19 (कोरोना)एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें।  इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान दें ।

अब मैं अपना पत्र समाप्त करता हूँ | और आशा करता हूँ कि तुम भी सरकार द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करो  | तभी इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है |

तुम्हारा मित्र

आरिंदम

Similar questions