English, asked by sanjanaagarwal700213, 11 months ago

write a letter on priy bapu aap amar hai​

Answers

Answered by Anonymous
41

Answer:

बापू को पत्र

Explanation:

Priya बापू,

एक कृतज्ञ देश की ओर से आपको एक पत्र लिख रही हूं। बापू जैसा आपका सपना था।

आज भारत एक बेहद विकसित देश है और

विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है।

मगर जैसे जैसे देश आगे बढ़ रहा है लोगों में कई बुराइयां बढ़ रही हैं जैसे कि स्वार्थी स्वभाव,लालच,पैसों के लिए दीवानापन।

लोगों के लिए किसी के जीवन की कोई कीमत नहीं रही है।

मुझे पता है बापू आपने ऐसे भारत का सपना नही देखा था। आप हमेें आशीर्वाद दीजिए कि हम आपके बताए रास्ते पर चल सकें और भारत सपनो का भारत बन सके।

धन्यवाद

नीलम चेतन्य

Answered by bhumi8550
15

Answer:

here is your answer...

Explanation:

बचपन में आप बहुत ज्यादा शरारती नहीं थे लेकिन चंचल थे। आपकी माँ आपको बचपन में मोहनिया (मोनिया) बुलाती थी। आप धमा – चौकड़ी मचाया करते थे। आप अपने घर में सबसे छोटे थे और माँ के राजकुमार थे। आपके दो बड़े भाई थे – काला और करसनिया और इकलौती बहन गोकि थी। आपकी बहन गोकि आपको गोद में लेकर खूब खिलाया करती थी और माँ कहती थी गोकि तू मोहनिया को गिरा देगी। आपके सौम्य स्वभाव के कारण हर व्यक्ति का मन आपको गोद में लेने का होता था। 

आपको बचपन से ही स्वतंत्रता पसंद है। एक बार की बात है आपकी माँ ने आपकी देखभाल के लिए एक दाई माँ लगा दी थी जिससे आप कहीं खो न जाएं। लेकिन आप स्वतंत्र रहना चाहते थे इसीलिए आपने पिता से कहा कि मैं कहीं नहीं खोऊँगा। तब दाई माँ आपके पीछे- पीछे चुप – चाप से जाया करती थी। 

Please mark me as BRAINLIEST

Similar questions