Hindi, asked by omprakash7723, 1 year ago

Write a letter to a friend for inviting summer holidays in hindi

Answers

Answered by abhinav115
5
मोती बाग 

नई दिल्ली (भारत)

110084
दिनांक- 10-6-2014

प्रिय मित्र,

तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर अत्यंत खुशी हुई है। जैसा कि तुम्हें पता है कि हमारे स्कूल में गर्मियों की छुट्टियाँ मिल गई हैं। यहाँ बहुत गर्मी है। मेरा तुमसे यह निवेदन है कि तुम भी अपनी छुट्टियों में यहाँ आओ हम दोनों छुट्टियों में साथ - साथ रहेंगे। गर्मियों में हम शिमला जाएँगे। यहाँ का मौसम इस समय अत्यंत मनमोहक लगता है। कम से कम एक माह की अवधि लेकर आना। अपने आने की सूचना अवश्य दे देना ताकि मैं पूरी तैयारी कर सकूँ। पत्र ज़रुर लिखना।
तुम्हारा मित्र
 

Similar questions