Hindi, asked by 2710abhaysharma, 1 year ago

Write a letter to bapu inspire me in hindi in 500 words

Answers

Answered by abhi178
35
आदरणीय बापू ,
मुझे आज ईतनी खुशी हो रही है कि बयाँ नही कर सकता । मै करीब एक माह से आपको पत्र लिखने की कोशिश कर रहा हूँ , आज मौका मिला मुझे ये बताने के लिए कि आप मेरे जीवन में क्या मायने रखते हैं ।आपके द्वारा कहे गये , एक - एक शब्द मुझे कुछ नया कर दिखाने का जज्बा देती है। किस तरह आपने अहिंसा के बल पर भारत को आजादी दिलाई ये जग - जाहिर है।
मैने वो आपके द्वारा किये गये सभी आंदोलन का अध्ययन किया है - दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों हो रहे अत्याचार पर आपने किस तरह आवाज उठाई । और भारत का चंपारण सत्याग्रह हो , या फिर सविनय अवज्ञा आंदोलन या फिर भारत -छोड़ो आंदोलन , आपके बिना इन सभी परिवर्तन का होना असंभव - सा था । आपने हमें वो ज्ञान से अवगत करवाया जिससे हम अछूते थे ।

मै भी आप की तरह अहिंसा पर विश्वास रखता हूँ, पर आपके जैसा आत्मबल प्राप्त करना असंभव -सा लगता है। लेकिन मुझे विश्वास है मै कर सकता हूँ , क्योंकि आप मेरे हृदय में बसते हैं । चूँकी आप मेरे लिए तो भगवान हैं ।

अपने मन की और कई बातें हैं जो आपसे मै बाँटना चाहता हूँ , आपसे बातें करना चाहता हूँ , आपके पैरों में अपने सर रखना चाहता हूँ, और- तो- और आपकी लाठी पकड़ कर चलना चाहता हूँ । मेरे लिए तो ये स्वप्न ही है । लेकिन हाँ !!
आप दुर होते हुए भी मुझे प्रेरित करते हैं ।
बापू !! ये शतप्रतिशत सत्य है कि आप मेरे प्रेरणास्रोत हैं ।
आपका स्नेहाभिलाषी
अभिशेक कुमार
Answered by DiyaDebeshee
17
hope it will help u....
Attachments:
Similar questions