Hindi, asked by modi1201, 10 months ago

Write a letter to principal for give library book in hindi

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

दिनांक 22/04/2019

विषय - पुस्तकालय में पुस्तकों के संबंध में,

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे स्कूल के पुस्तकालय में जितने भी किताबें हैं ।सब के सब बहुत पुरानी है , जो कि इस आधुनिक युग से मेलजोल नहीं खाती । बहुत पुरानी चीजें हैं । उनमें और मैगजींस 2 साल पुरानी है।

हमें और हमारे साथियों को और अन्य वर्गों के छात्रों को पुस्तकालय में पुस्तकें पढ़ने में बहुत परेशानी होती है । और पुरानी किताबों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं होती है।

अतः आप से नर्म निवेदन है, कि आप पुस्तकालय में नई नई किताबें और नई नई मैगजीन मंगवानी की कृपा करें।

इसके लिए हम सभी छात्र आपका आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी छात्र

मोहन

वर्ग- 7

क्रमांक - 2

खंड - अ

दिनांक 22/04/2019

Answered by anisha1764
4

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

विषय :- पुस्तकालय के पुस्तकों के संबंध में

द्वारा :- वर्ग शिक्षक

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में सारी पुस्तकें पुरानी हो गई है और फट गई है ।सारी पुस्तकें पुस्तकालय में जैसी तैसी रखी हुई है इससे हमें उन्हें ढूंढने में बहुत परेशानी होती है और हमारा समय वैसे ही बर्बाद होता है पुस्तके पुरानी होने के कारण हमें फिलहाल में जो घटना घटी है उन सभी की जानकारी नहीं हो पाती कई पुस्तकें तो 5 साल पुरानी है ।

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि वह हमारे पुस्तकालय को व्यवस्थित करें और नए- नए पुस्तक पुस्तकें उनमे संग्रह कराने का कृपा प्रदान करें ।

अपका आज्ञाकारी छात्र

नाम:- अशीष कुमार

वर्ग:-ix

क्रमांक:-5

Similar questions