Hindi, asked by debomisti, 1 year ago

write a letter to small brother in hindi​

Answers

Answered by KarunaAnand
0

प्रिय रमेश

प्रिय रमेश चिरंजीवी रहो,

आशा करती हूं कि तुम छात्रावास में कुशलता पूर्वक होगे | मैं तुम्हें यह बताने के लिए यह पत्र लिख रही हूं कि तुम जिस छात्रावास में रहते हो, वहां कुछ बुरे बच्चे भी रहते होंगे| जो शायद तुम्हें परेशान करते होंगे | इसलिए मैं यह बताना चाहती हूं कि तुम उनसे दूर ही रहना | क्योंकि उनका संगत खराब होता है | तुम अच्छे दोस्तों के साथ रहना|

जिससे तुम्हारे अंदर से अच्छाई आए बुराई नहीं | मैंने इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए कुछ पैसे भी भेजे हैं| जिसका तुम सदुपयोग करना | शेष बातें मिलने पर, तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं , अच्छे से पढ़ना |

तुम्हारी बड़ी बहन

करुणा आनंद

Similar questions