Write a letter to your brother about corona virus awareness in hindi..... Please answer my question please it's very urgent...
Please
Answers
18, जीवन नगर,
गाजियाबाद।
दिनांक 19 मार्च, 20XX
प्रिय भाई
भाई आप कैसे हैं? भाई , माँ को आपकी बहुत फिक्र हो रही है इस वायरस की वजह से ,आप वहां पर सावधानी से रहिएगाहर दिन हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. दुनिया भर के कई शहरों और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है.
दुनिया भर में हवाई उड़ानें, अंतरराष्ट्रीय इवेंट और सालाना जलसे रद्द किए जा रहे हैं.
यूरोप इस बीमारी का नया केंद्र बनकर उभरा है जबकि लैटिन अमरीका, अमरीका और मध्य पूर्व के देशों में संक्रमण फैलने की दर प्रतिदिन बढ़ रही है.
24 मार्च तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 16,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,87,000 से ज्यादा संक्रमण देखने को मिले हैं. कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और विशेषज्ञ इसके लिए अगले कुछ महीनों में दवाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए घर से लेकर, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस के साथ साफ-सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
आप सावधानी से रहिएगा साबुन से अच्छे से २० मिनट तक हाथ धो य करें
आपकी प्यारी बहन
आपका नाम