Hindi, asked by shijusmitha73, 10 months ago

write a letter to your father on asking permission and money to go to school trip for educational purposes in nainital in hindi

Answers

Answered by Avantika29
51

HERE IS YOUR ANSWER:-

प्रेषक,

आदरणीय पिताजी,

मुंबई ,

महाराष्ट्र ,

(पता)

प्रिय पिताजी,

आपको यह जानकर खुशी होगी कि मैं यहां पर कुशल मंगल हूं और आशा करती हूं कि आप भी वहां पर कुशल होंगे, दरअसल मैंने यह बताने के लिए आप को पत्र लिखा है कि हमारा विद्यालय काफी अच्छा है और वह इसी महीने सभी बच्चों को नैनीताल घुमाने ले जा रहा है ।

यह पूरी तरह से एक एजुकेशनल सैर होगी,और मैं भी इस पर जाना चाहती हूं!

मैं चाहती हूं कि आप मुझे यहां वहां जाने की इजाजत दे क्योंकि मैं भी वहां जाकर वहां की संस्कृति को देखना और सीखना चाहती हूं।

और वहां जाने के लिए ₹500 प्रति छात्र की फीस है।

मैं आशा करती हूं कि आप मना नहीं करेंगे

कृपया संबंधित राशि को मनीआर्डर द्वारा भेजने की कृपा करें मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी।

माता को प्रणाम और बहन को प्यार देना।

सादर चरण स्पर्श,

आपकी प्यारी पुत्री/पुत्र,

(नाम)

HOPE IT WILL HELP YOU.

if yes?

then please please mark me as branliest...

thank you!!...

Answered by ki45342467
3

Answer:

ssaaaaaaaaaaaaaaseee

Similar questions