write a letter to your friend about a festival in hindi...
Answers
Answered by
13
Answer:
पटना 01
05.02.2021
प्रिय मित्र,
स्नेही नमस्कार।
दोस्त सबसे पहले तो दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। यहां का समाचार ठीक है आशा करता हूं कि वहां भी सब सकुशल होगा। मित्र, दीपावली दीपों का पर्व हैं। हम दीप जलाकर अंधकार को दूर कर संसार को प्रकाशमय बनाने की अभिलाषा से दीपावली का पर्व मनाते हैं। अतः इस पर्व के अवसर पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारा जीवन भी प्रकाशमय हो और बुराई रूपी अंधकार दुर हो जाए। तुम्हारा हृदय दीप की भांति प्रकाशमान हो जिसके प्रकाश से सम्पूर्ण विश्व व्याप्त हो। ज्यादा क्या लिखूं। पत्र लिखना और बड़ों को प्रणाम तथा छोटे को प्यार बोलना।
तुम्हारा मित्र
जितेन्द्र
Similar questions