Hindi, asked by gudipudidhanush, 1 year ago

Write a letter to your friend about pongal vacation

Answers

Answered by ajishboss
2
endutadey avandey oru pongal.
Answered by KrystaCort
0

मित्र को पत्र।

Explanation:

बी- 25

ज्वलापुरी,

नई दिल्ली -110085,

18.01.2020

प्रिय सुदेव,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें हमने पोंगल त्योहार कैसे मनाया बताने के लिए लिख रहा हूं। पोंगल त्योहार को 4 दिन मनाया जाता है पहले दिन को भोगी पोंगल कहते हैं दूसरे दिन को पैरम पोंगल तीसरे दिन को मट्टू पोंगल चौथे दिन को तिरुवल्लूर पोंगल। पोंगल त्योहार को मनाने के लिए हम लोगों ने पहले से ही साफ सफाई कर ली थी और इस शहर के दौरान हमने सूर्य देव और धरती माता की पूजा कर उन्हें प्रसाद अर्पण किया। इश्तेहार को मनाने के लिए सभी महिलाओं ने साड़ी पहनी और पारंपरिक लहंगा चोली भी पहना जबकि आदमियों ने अंगवस्त्रम पहना। सभी लोगों ने अलग-अलग दिन अलग-अलग प्रकार से इस त्यौहार को मनाया। मुझे इस त्यौहार को मना कर बहुत खुशी मिली।

तुमने यह त्यौहार किस प्रकार मनाया मुझे अवश्य लिख कर भेजना ।

तुम्हारा मित्र

सुदर्शन

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions