Write a letter to your friend discribing about a festival celebrated in your school in hindi
Answers
Answered by
2
Answer:
------)))) aage kr Lena..
Attachments:
Answered by
0
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
हेलो रमन ,
हेलो रमन , कैसे हो | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है आपकी | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | आज मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अपने स्कूल में मनाए जाने वाले त्योहार के बारे में बताना चाहता हूँ | हमारे स्कूल में होली का त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया गया | हम सब ने सब को रंग लगाए और मिठाइयाँ खाई | सभी शिक्षकों ने मिलकर सब को रंग लगाए | सब ने स्कूल में डांस किया , हम से बहुत मजे किए | सब एक जैसे लग रहे थे रंगो में रंगे हुए , बहुत अच्छा लग रहा था | हम जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना |
तुम्हारा दोस्त ,
रमन|
Similar questions