Hindi, asked by indar6019, 1 year ago

write a letter to your friend for his birthday party in hindi

Answers

Answered by arpit9agarwal
5

..जन्मोत्सव में उपस्थित न हो सकने हेतु मित्र को पत्र ...

प्रिय मित्र सुभाष,
नमस्ते।

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी कुशलपूर्वक होगे। मुझे आज ही तुम्हारा पत्र मिला और जानकर प्रसन्नता हुई कि 26 फरवरी को तुम्हारा जन्मदिन है और तुमने मुझे अपने जन्मोत्सव में आमंत्रित किया है। मित्र, मेरी अंतिम परीक्षा समीप है जिस कारण मैं तुम्हारे जन्मोत्सव में उपस्थित न हो सकूँगा। मैं तुम्हे जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ तथा तुम्हारी लम्बी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। जन्मदिन के उपहार के रूप में तुम्हें घड़ी भेज रहा हूँ। आशा करता हूँ कि तुम्हे पसंद आयेगी।

अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। मेरी तरफ से तुम्हारे माता-पिता जी को सादर प्रणाम।

तुम्हारा प्रिय मित्र
19 फरवरी, 2014
Similar questions