Write a letter to your friend how you spend your dussrholidays in hindi
Answers
सुधा खन्ना
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 4.11.15
प्रिय श्रुति
सस्नेह नमस्ते
आशा है तुम वहां सकुशल होगी। इस साल दशहेरे की छुट्टियों में बड़ा आनंद आया। हम अपने दादा दादी के घर जबलपुर गए थे। वहाँ मुझे अपने घर के अन्य भाई बहनों के साथ खेलने को मिला। प्रतिदिन शाम को हमलोग कहीं न कहीं घूमने जाते थे। ह्मोलोगों ने वहाँ की प्रसिद्ध चाट, गोल गप्पे, कुल्फी, छोला बटूरा आदि बड़े मज़े से खाए।
एक दिन हमलोग चिड़ियाघर देखने गए। एक मेले में हाथी पर बैठकर सैर भी करी। वापस आने से पहले दादा दादी ने अनेक उपहार दिए। अन्य घरवालों ने भी कई चीजें भेंट करीं। इस प्रकार छुट्टियाँ बहुत जल्दी पूर्ण हो गयीं।
अपने माता पिता को मेरा सस्नेह नमस्ते कहना।
प्यार सहित
सुधा