Hindi, asked by lilsupah7973, 1 year ago

Write a letter to your grandma about the preparations of Diwali.

Answers

Answered by Vishalkumar766506
1

Answer:

मेरी प्यारी दादी मां, आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होगी मेरे बारे में आप चिंता ना करें क्योंकि मैं यहां बहुत ही कुशल मंगल से हूं और अच्छे से मन लगाकर पढ़ रहा हूं मैं आशा करता हूं परिवार के सभी लोग स्वस्थ एवं खुश होंगे दीपावली के कुछ ही दिन बच गए हैं मेरे विद्यालय में भी दीपावली की छुट्टियां लगने वाली है मुझे लगता है आप लोग अभी से ही दीपावली की तैयारियों में जुट गए होंगे काश मैं भी वहां होता और दीपावली की तैयारियों के लिए घर की साफ सफाई करता मैं आशा करता हूं कि पूरा परिवार एकजुट होकर घर की साफ सफाई कर रहा होगा दादी मां बाकी बातें मैं घर आकर करूंगा मुझे आपसे बहुत बातें करनी है मुझे तो अपनी छुट्टियों का इंतजार है मैं जानना चाहता हूं कि आप लोग घर पर दीवाली की तैयारियां किस तरह से कर रहे हैं इसके लिए कृपया एक उत्तर पत्र जल्द ही जरूर लिखखिएगा मम्मी पापा और आप को शत-शत प्रणाम।

आपका प्यारा एवं नटखट पोता। विशाल कुमार ।

Similar questions