Hindi, asked by yukthamjetty, 3 months ago

write a letter to your grandmother about COVID-19 in hindi ​

Answers

Answered by ykrishanmohan3
0

Answer:

जॉयसी ल्यू और ग्रेसी सोइ

बीबीसी न्यूज़

15 फ़रवरी 2020

वुहान के अस्पताल की एक प्रतीकात्मक स्केच

चीन के हूबे प्रांत में रहस्यमय कोरोना वायरस के फैलने की ख़बर आने के कई हफ़्तों बाद प्रशासन ने अब यह तय करने का तरीका बदल दिया है कि कौन शख़्स इससे संक्रमित है.

इस कारण संक्रमित लोगों की संख्या में अचानक उछाल आ गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डॉक्टर अब उन मरीज़ों को गिन रहे हैं जिनकी पहचान क्लीनिकों में की गई है. पहले सिर्फ़ उन्हीं को गिना जा रहा था जिनके संक्रमित होने की पुष्टि टेस्ट के बाद हो रही थी.

मगर उन शुरुआती दिनों में वुहान शहर में न सिर्फ़ यह वायरस तेज़ी से फैला बल्कि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी के कारण कुछ लोगों को तो इलाज मिलने में भी दिक्कत हुई.

वुहान शहर के दो बांशिदों ने बीबीसी को अपने भयावह अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे बीमारी की चपेट में आए शहर में उन्हें अपने क़रीबियों का इलाज करवाने में दिक्कत हुई.

विज्ञापन

'दादाजी, आपको शांति मिले'- शाओ हुआंग

शाओ हुआंग को उनके दादा-दादी ने ही पाला था क्योंकि बचपन में ही माता-पिता का निधन हो गया था.

Similar questions