Write a letter to your little brother telling him about importance of water in Hindi
Answers
प्रिय भाई
कैसा है तू मैं यहां पर बहुत खुश हूं आशा करती हूं तुम भी बहुत खुश होगा आज तुम्हें मैं कुछ बताने जा रही हूं मैं तुम्हें पानी की महत्ता बताने जा आजकल हमारे जीवन में पानी का बहुत ही महत्व है पानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है इसलिए कभी भी पानी को बर्बाद मत करना एक पानी को जितने बार तू उपयोग कर सको उतना बार उपयोग करना क्योंकि।। ।।।।जल है तो कल है ।।।।
यह तुम तो नहीं लेकिन जो राजस्थान जैसे शहर में रहते हैं वह बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं एक बूंद पानी भी बर्बाद करना कितना ज्यादा ही विनाश का कारण हो सकता है यह हम आज नहीं जानते हैं लेकिन आने वाली भावी पीढ़ी इसको बहुत बुरी तरीके से खेलने वाली है इसलिए मेरा एक सजेशन होगा कभी भी पानी को बर्बाद मत करना कभी भी नल खुला मत छोड़ना और जहां तक हो अपने दोस्तों को भी कहना कि पानी बर्बाद ना करें। मैं तुमको बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद में तुम अच्छे से पढ़ना
- तुम्हारी बहन
- शुभांगी सिंह