write a letter to your small brother explaining him about the importance of time in hindi
Answers
Answer:
Hii
Explanation:
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली
दिनांक 31-12-2018
प्रिय छोटे भाई
आपके पत्र के लिए धन्यवाद। क्या हाल है? मैं अच्छा हूं, आज मैं बताना चाहता हूं कि समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। समय कभी नहीं रुकता। एक बार चला गया तो फिर कभी नहीं आता। आपको अपने समय का पालन करना चाहिए। यदि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो समय-समय पर पढ़ें। यह आपके जीवन को आगे बनाने का समय है। मुझे उम्मीद है कि आप समय की अनदेखी नहीं करेंगे।
तुम्हारा बड़ा भाई,
मुकेश
Explanation:
Write a letter to your small brother explaining him about the importance of time in hindi
लोहिया रोड,
वाराणसी--५६७३४२
प्रिय छोटे,
आजकल सोशल साइट्स में तुम अत्यधिक समय नष्ट कर रहे हो। यही समय यदि तुम पढ़ाई में लगाओगे तो काम आएगा। लेकिन तुम जिस तरह से अपना ध्यान मोबाइल पर लगा रहे हो।मां तुमसे इस बात पर अत्यधिक नाराज़ है।
समय के महत्व को समझो छोटे। सामने तुम्हारी परिक्षा आ रही है। यदि तुम इस कदर ही समय बिताएंगे तो इसका प्रभाव तुम्हारे परिक्षा के परिणाम में पड़ेगा। समय बहुत कीमती है छोटे। इसलिए समय रहते ही इसके महत्व को समझो।
आशा है कि तुम्हें मेरे कहने काम आशय समझ आ गया है। तुम्हारी परिक्षा के लिए मेरी ओर से ढ़ेरों शुभकामनाएं।
तुम्हारा भैया
अभिनव
Plz mark it as brainliest answer