Hindi, asked by rajatagrawal, 1 year ago

Write a one page anuched on budhi ki sada vijay hoti hai (in hindi) ?

Answers

Answered by Star23
40
सकारात्मक सोच (Positive Thinking) के बिना जिंदगी अधूरी है| सकारात्मक सोच की शक्ति से घोर अन्धकार को भी आशा की किरणों (Lights of Hope) से रौशनी में बदला जा सकता है| हमारे विचारों पर हमारा स्वंय का नियंत्रण होता है इसलिए यह हमें ही तय करना होता है कि हमें सकारात्मक सोचना है या नकारात्मक|हमारे पास दो तरह के बीज होते है सकारात्मक विचार (Positive) एंव नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) है, जो आगे चलकर हमारे दृष्टिकोण एंव व्यवहार रुपी पेड़ का निर्धारण करता है| हम जैसा सोचते है वैसा बन जाते है (What we think we become) इसलिए कहा जाता है कि जैसे हमारे विचार होते है वैसा ही हमारा आचरण होता है|

यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपने दिमाग रुपी जमीन में कौनसा बीज बौते है| थोड़ी सी चेतना एंव सावधानी से हम कांटेदार पेड़ को महकते फूलों के पेड़ में बदल सकते है|

Answered by KrystaCort
0

बुद्धि की सदा विजय होती है।

Explanation:

मनुष्य के जीवन में सकारात्मक सोच का एक बहुत अधिक महत्व होता है। किसी भी बुद्धिमान व्यक्ति की चाहे विषम परिस्थितियां हो सदा जीत होती है। बुद्धिमान व्यक्ति केवल अपनी बुद्धि का प्रयोग करता है और हर परिस्थिति में ऐसे लीडर लेता है जो सभी के लिए हितकारी होते हैं। बुद्धिमान व्यक्ति हर परिस्थिति का सामना अपने ज्ञान और बुद्धिमत्ता से करता है जबकि एक बुद्धिहीन व्यक्ति बिना सोचे समझे किसी भी परिस्थिति में झट से कदम उठा लेता है और जिसका परिणाम उसे जिंदगी भर भुगतना पड़ता है।

बुद्धि की सदैव जीत होती है क्योंकि एक बुद्धिमान कौशल और सदैव अपने लिए अच्छे रास्ते खोज ही लेता है जो कि एक बुद्धिहीन व्यक्ति सदैव अपने लिए खाई खोदता रहता है और जीवन भर खाइयों में ही गिरा रह जाता है। हर परिस्थिति में बुद्धि की ही विजय होती है इसलिए हमें सदैव बुद्धि और अपने कौशल के अनुसार हर परिस्थिति में निर्णय सोच समझ कर लेनी चाहिए।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:  

यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो  

brainly.in/question/13547296  

Similar questions