Write a one page anuched on budhi ki sada vijay hoti hai (in hindi) ?
Answers
यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपने दिमाग रुपी जमीन में कौनसा बीज बौते है| थोड़ी सी चेतना एंव सावधानी से हम कांटेदार पेड़ को महकते फूलों के पेड़ में बदल सकते है|
बुद्धि की सदा विजय होती है।
Explanation:
मनुष्य के जीवन में सकारात्मक सोच का एक बहुत अधिक महत्व होता है। किसी भी बुद्धिमान व्यक्ति की चाहे विषम परिस्थितियां हो सदा जीत होती है। बुद्धिमान व्यक्ति केवल अपनी बुद्धि का प्रयोग करता है और हर परिस्थिति में ऐसे लीडर लेता है जो सभी के लिए हितकारी होते हैं। बुद्धिमान व्यक्ति हर परिस्थिति का सामना अपने ज्ञान और बुद्धिमत्ता से करता है जबकि एक बुद्धिहीन व्यक्ति बिना सोचे समझे किसी भी परिस्थिति में झट से कदम उठा लेता है और जिसका परिणाम उसे जिंदगी भर भुगतना पड़ता है।
बुद्धि की सदैव जीत होती है क्योंकि एक बुद्धिमान कौशल और सदैव अपने लिए अच्छे रास्ते खोज ही लेता है जो कि एक बुद्धिहीन व्यक्ति सदैव अपने लिए खाई खोदता रहता है और जीवन भर खाइयों में ही गिरा रह जाता है। हर परिस्थिति में बुद्धि की ही विजय होती है इसलिए हमें सदैव बुद्धि और अपने कौशल के अनुसार हर परिस्थिति में निर्णय सोच समझ कर लेनी चाहिए।
ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
यदि तुम पशु-पक्षियों की बोलियाँ समझ पाते तो
brainly.in/question/13547296