Hindi, asked by SooryaJoanstwin, 1 year ago

WRITE A PARAGRAPH ABOT FREEDOM FIGHTER IN HINDI

Answers

Answered by irshadshama52
1
भारत के प्रथम क्रांतिकारी के रूप में विख्यात मंगल पाण्डेय देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी कहलाते है. उनके द्वारा शुरू किया अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह, समूचे देश में जंगल की आग की तरफ फ़ैल गया था. इस आग को अंग्रेजों ने बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर ये आग भड़क चुकी थी, जिसकी बदौलत 1947 में हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई. मंगल पाण्डेय ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सैनिक थे, उन्होंने अकेले अपने दम पर सामने से ब्रिटिश अफसर पर हमला बोल दिया था. जिस वजह से उन्हें फांसी हो गई थी. मात्र 30 सालों की उम्र में उन्होंने अपने जीवन को देश के नाम कुर्बान कर दिया था. मंगल पाण्डेय का नाम हिंदी में शहीद नाम के इजात के पहले से विख्यात है. पहली बार इन्ही के नाम के आगे शहीद लगाया गया था.

SooryaJoanstwin: thanks!!
irshadshama52: Welcome
Answered by MavisRee
2

हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजाद हुआ I उन्होंने लगभग 200 सालों तक हमारे देश पर राज किया I अंग्रेज  यहाँ पर व्यापार करने आये तह पर देखते ही देखते उन्होंने यहाँ पर सत्ता बना लि थी I देश के लोगों पर तरह तरह के जुल्म किये I प्रतारित किया ,हजारों लोगों की हत्या कर दी Iअंग्रेजो ने ऐसा कानून पारित किया जिससे देश के टुकड़े टुकड़े हो जाए I उन्होंने "फूट डालो और राज करो की" नीति अपनाई I आखिर में जब वो वहां से गए तो देश का बंटवारा करके गए I उन्होंने "पकिस्तान" नाम एक नया देश बना दिया I हमारे देश को आजाद करने में अनेक सेनानियों ने योगदान दिया है I महात्मा गांधी ,स्य्भाश्चंद्र बोसे,भगत सिंह,चंद्र्शेखर आजाद ,रामप्रसाद बिस्मिल ,राजगुरु जैसे अनेक वीरों ने हँसते हँसते  अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी पर देश को आजादी दिलवा दी I हमें अपने स्वंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहिए I आज हम भारत में आजादी भरी जिंदगी जी रहे हैं Iहम हमारे स्वंत्रता  सेनानियों का दिल से सम्मान करना चाहिए I

Similar questions