Political Science, asked by rajs3543, 10 months ago

Write a paragraph in about 100 words describing how you behave with your teachers. You may include the following points :
आपका अपने शिक्षक के साथ केसा व्यवहार करते हैं इस विषय पर लगभग 100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखें जिसमें निम्नलिखित विंदुओं को भी शामिल करें:
(i) Regular in the class/showing respect (कक्षा में नियमित उपस्थिति/सम्मान देते हुए)
(ii) Punctuality of time (समय की पावंदी)
(iii) The school uniform (विद्यालय का पोशाक)
(iv) Showing homework (गृहकार्य दिखाना)
(v) Participation in games and sports (खेल और खेल प्रतियोगिता में भाग लेना)

Answers

Answered by AwesomeSoul47
32

Answer:

hey mate here is your....

एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। यहाँ दिये गये प्रत्येक निबंध एक विद्यार्थी के जीवन में एक शिक्षक के महत्व को रेखांकित करता है साथ ही उसकी भूमिका को भी स्पष्ट करेगा। ये निबंध बेहद सरल और अलग-अलग शब्द सीमाओं में दिये गये हैं जिसका उपयोग विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते हैं।

  • एक शिक्षक वो व्यक्ति होता है जो अपने विद्यार्थी को सबसे बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के द्वारा हरेक के भविष्य को आकार देता है। हर विद्यार्थी की शिक्षा में एक शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। एक शिक्षक के पास बहुत सारे गुण होते हैं और वो अपने विद्यार्थी के जीवन को सफल बनाने में पूरी तरह से दक्ष होता है। एक शिक्षक बहुत समझदार होता है और अच्छे से जानता है कि विद्यार्थी का ध्यान पढ़ाई की ओर कैसे लगाना है।

  • पढ़ाई के दौरान एक शिक्षक रचनात्मकता का इस्तेमाल करता है जिससे विद्यार्थी एकाग्र हो सके। एक शिक्षक ज्ञान का भण्डार होता है और उसके पास बहुत धैर्य और विश्वास होता है जो विद्यार्थियों के भविष्य की जिम्मेदारी लेता है। शिक्षक हरेक बच्चे की क्षमता का अवलोकन करता है और उसी अनुसार उस बच्चे को पढ़ाई में मदद करता है।
Answered by gyadav30122000
4

Answer:

Hope it helps you.....

Attachments:
Similar questions