Hindi, asked by RP19, 1 year ago

write a paragraph in hindi on safai ka mahatva in 100 words​

Answers

Answered by nidhi2620
3

Answer:

स्वच्छता दबाव में आके किया जाने वाला काम नहीं है।

हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन की ये एक अच्छी आदत है।

अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह (स्कूल, कॉलेज आदि) हो।

हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है।

अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है।

हमें स्वच्छता से कभी समझौता नहीं करना चाहिये, ये जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है।

बच्चों में बचपन से ही स्वच्छता की आदत डालनी चाहिये, जिस्से कि वे बड़े होकर एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में, देश के उन्नति में अपनी सहभागिता निभा सकें।

Similar questions