write a paragraph of aim of my life is doctor,in hindi
but same information should be in English and in hindi
Answers
Answer:
हमारे जीवन का लक्ष्य ही जीवन के सफलता की पहली सीढ़ी है | जीवन को सही तरीके से जीने के लिए एक लक्ष्य का होना आवश्यक है | क्योंकि एक लक्ष्यहीन व्यक्ति जीवन में कुछ भी सार्थक नहीं कर सकता |
जब मैं स्कूल में पढता था, तभी से मेरे बोला करते थे की जीवन में आपको कोई ना कोई लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरुरी है | तभी से मैनें भी ठान लिया था की मेरे जीवन का लक्ष्य है की मैं बड़ा होकर एक अच्छा और विवेकशील डॉक्टर बनने की |
डॉक्टर एक ऐसा पद होता है जहाँ हर एक इंसान को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौपी जाती है | डॉक्टर भले ही भगवान नहीं होता हैं लेकिन भगवान से कम नहीं होते हैं |
डॉक्टर के हाथ में ही किसी के जिंदगी और मौत का फैसला होता है | डॉक्टर भले ही किसी को जिंदा नहीं कर सकते हैं | लेकिन किसी व्यक्ति को उसके बुरे हालत से बचा कर उन्हें एक नई जिंदगी देते हैं |
मेरा लक्ष्य है की मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूँगा और गरीब असहायों की सहयता करूँगा | क्योंकि मैं बचपन से ही देख रहा हूँ की गाँव में डॉक्टर हैं | गाँव के लोगों को अच्छा इलाज करने के लिए शहरों में जाना पड़ता है |