Hindi, asked by densilalias8, 9 months ago

write a poem about house in hindi

Answers

Answered by wwwsoumikmisra
0

Answer:

सर्दी, गर्मी और वर्षा से,

हमको यही बचाता है।

रक्षा और सुरक्षा देता,

अपना घर कहलाता है।

लकड़ी, मिट्‍टी, खपरे गारा,

कच्चे घर के साथी हैं।

लोहा, रेत, सीमेंट, ईंट, सब

पक्के घर बनवाते हैं।

खुली खिड़कियाँ, बड़े द्वार हैं,

पूरब-पश्चिम, हवा बहे।

घर के ऊपर चिमनी देखो,

काला-काला धुआ उड़े।

सूरज मेरे घर आँगन में,

फेरा रोज लगाता है।

मेरे घर का गंदा पानी,

कहीं-नहीं रुक पाता है।

वातावारण साफ सुथरा है,

हरे-पेड़ झूमा करते।

मेरे पापा की मेहनत यह,

मेरी मम्मी के सपने।

Answered by SOMYA2842
0

Answer:

लम्बी सी सड़क के किनारे मेरा एक छोटा सा घर है,

लौटना है अपनी ही आदतों से, बहुत दूर का सफ़र है

जहां ये टूटता है मन मेरा, बातों में घुला कुछ ज़हर है,

आंगन में लगे एक तरु की छाया से थोड़ी शीत लहर है,

भीतर तो जलती हूं पर देख जग को थोड़ा ठहर है,

हर किसी की सोच का हर किसी पर आता कहर है,

जीवन का सुखद पड़ाव भीड़ की बस्ती में मेरा घर है

लम्बी सी सड़क के किनारे मेरा एक छोटा सा घर है

Similar questions