write a poem about radha krishna
Answers
Answer:
राधा त्याग की राह चली तो,
हर पथ फूल बिछा गया कृष्णा।
राधा ने प्रेम की आन रखी तो,
प्रेम का मान बढ़ा गया कृष्णा॥
कृष्णा के मन भा गई राधा,
राधा के मन समा गया कृष्णा।
कृष्णा को कृष्णा बना गई राधा,
राधा को राधा बना गया कृष्णा॥
जो राधा से किया कृष्ण ने
जो कृष्ण को मिला राधा से
जब गोकुल छोड़ रहा था कन्हैया
तो राधा ने न रोका
न टोका
और न ही पूछा कि
फिर कब मिलोगे?
न कृष्ण ने दी दिलासा!
राधा की आँखों में
देख लिया होगा प्यार
और राधा ने सुन ली होगी
कान्हा के दिल के सागर से निकली
बांसुरी की वो धुन
फिर बिछड़े तो न मिले..
और अमर हो गया
राधा कृष्ण का
वो निश्छल प्रेम
मन के तार तुझी से बाँधे
जीवन के अंतिम पल तक हम अलग न होंगे, राधे!’
वेणु बजाता वंशीवट पर
फिरता हूँ नित यमुना-तट पर
तुझे देखता हूँ पनघट पर
नयन खोलकर आधे
जीवन के अंतिम पल तक हम अलग न होंगे, राधे!
फिर-फिर वृन्दावन में आके
रँग देता हूँ तिरछे-बाँके
प्रिये हमारी प्रेम-कथा के
पृष्ठ रहे जो सादे’
जीवन के अंतिम पल तक हम अलग न होंगे, राधे!
साज भिन्न हो समय-समय का
राग न छूट सका नव वय का
सुर अब भी है वही हृदय का
लाख जोग-जप साधे
जीवन के अंतिम पल तक हम अलग न होंगे, राधे!
मन के तार तुझी से बाँधे
जीवन के अंतिम पल तक हम अलग न होंगे, राधे!
दिल मे समां गया कोई रूह पे छा गया कोई
हाय आप ही आप रह गया मुझ को मिटा गया कोई !!
मै और मेरा यार एक ही बस्ती मे बसते थे
गज़ब की बात है के दर्शन को तरसते थे !!
A fibrous root system is the opposite of a taproot system. It is usually formed by thin, moderately branching roots growing from the stem. A fibrous root system is universal in monocotyledonous plants and ferns. The fibrous root systems look like a mat made out of roots when the tree has reached full maturity.