Write a report on raksha bandhan in Hindi.
Answers
Answered by
6
रक्षाबंधन सामाजिक, पौराणिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक भावना के धागे से बना एक ऐसा पवित्र बंधन जिसे जनमानस में रक्षाबंधन के नाम से सावन मास की पूर्णिमा को भारत में ही नही वरन् नेपाल तथा मॉरिशस में भी बहुत उल्लास एवं धूम-धाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन अर्थात रक्षा की कामना लिए ऐसा बंधन जो पुरातन काल से इस सृष्टी पर विद्यमान है। इन्द्राणी का इन्द्र के लिए रक्षा कवच रूपी धागा या रानी कर्मवति द्वारा रक्षा का अधिकार लिए पवित्र बंधन का हुमायु को भेजा पैगाम और सम्पूर्ण भारत में बहन को रक्षा का वचन देता भाईयों का प्यार भरा उपहार है, रक्षाबंधन का त्योहार।
प्राचीन काल से प्रसंग भले ही अलग-अलग हो परंतु प्रत्येक प्रसंग में रक्षा की ज्योति ही प्रज्वलित होती रही है। पुरातन काल में रक्षा की भावना का उद्देश्य लिए ब्राह्मण क्षत्रिय राजाओं को रक्षा सूत्र बांधते थे, जहाँ राजा और ज़मींदार जैसे शक्तिवान एवं धनवान लोग उन्हे सुरक्षा प्रदान करने के साथ जीवन उपयोगी वस्तुएं भी उपहार में दिया करते थे।
प्राचीन काल से प्रसंग भले ही अलग-अलग हो परंतु प्रत्येक प्रसंग में रक्षा की ज्योति ही प्रज्वलित होती रही है। पुरातन काल में रक्षा की भावना का उद्देश्य लिए ब्राह्मण क्षत्रिय राजाओं को रक्षा सूत्र बांधते थे, जहाँ राजा और ज़मींदार जैसे शक्तिवान एवं धनवान लोग उन्हे सुरक्षा प्रदान करने के साथ जीवन उपयोगी वस्तुएं भी उपहार में दिया करते थे।
Answered by
4
'भारत' विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों का देश है। इस कारण यहाँ विभिन्न त्योहार मनाए जाते हैं। त्योहार को मनाने के पीछे एक महत्वपूर्ण प्रेरणा छिपी रहती है, जो हमें इन त्योहार को मनाने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे ही त्योहार में से एक 'रक्षाबंधन' है। भारतीय संस्कृति में इस त्योहार का अपना ही विशेष महत्व है। श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन 'रक्षाबंधन' मनाया जाता है। इस दिन प्रत्येक बहन अपने भाई को राखी (रक्षासूत्र) बाँधती है तथा अपने भाई की लंबी आयु और मंगल की कामना करती है। भाईयों की कलाई में बाँधे जाने वाले सूत्र के कारण ही यह त्योहार 'रक्षाबंधन' के नाम से जाना जाता है।
राखी से कुछ दिनों पहले बाज़ार का नज़ारा ही अलग होता है। चारों तरफ दुकानों में विभिन्न तरह की सुंदर-सुंदर रंग-बिरंगी राखियाँ देखने को मिलती हैं। बहनें अपनी पंसद अनुसार भाई के लिए राखियाँ खरीदती हैं। भाई यदि शहर से बाहर या विदेश में रहता है, तो बहनें पोस्ट के माध्यम से भाई को अपनी राखियाँ कुछ दिनों पहले ही भिजवा देती हैं। भाई प्रात:काल नहा-धोकर अपनी बहन का इंतजार करते हैं। बहनें थाली में राखी, अक्षत, रोली और दीया आदि सजाकर रखती हैं। सर्वप्रथम वे अपने भाईयों की आरती उतारती हैं और उन्हें राखी बाँधती है। विवाहिता बहनें मुख्य रूप से इस दिन भाई के घर उसे राखी बाँधने आती हैं। भाई अपनी बहनों को यथाशक्ति अनुसार उपहार या रूपए देते हैं। भाई अपनी बहन को सारी उम्र उसकी रक्षा का भी वचन देता है।
इस त्योहार को मनाने के पीछे ऐतिहासिक कारण है। इस दिन चित्तौड़ की रानी 'कर्मवती' ने अपनी रक्षा करने के लिए मुगल सम्राट 'हुमायूँ' को रक्षासूत्र भेजा था। रानी का रक्षासूत्र देखकर सम्राट तुरंत उसकी रक्षा के लिए निकल पड़े। तभी से यह रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाने लगा। प्राचीनकाल से ही हिन्दू धर्म में इस दिन ब्राह्मणों के द्वारा अपने यजमानों को रक्षासूत्र बाँधा जाता रहा है। वे अपने यजमानों को सूत्र बाँधते हुए उनके मंगल की कामना करते हैं।
__________________hope it helps----------------------
राखी से कुछ दिनों पहले बाज़ार का नज़ारा ही अलग होता है। चारों तरफ दुकानों में विभिन्न तरह की सुंदर-सुंदर रंग-बिरंगी राखियाँ देखने को मिलती हैं। बहनें अपनी पंसद अनुसार भाई के लिए राखियाँ खरीदती हैं। भाई यदि शहर से बाहर या विदेश में रहता है, तो बहनें पोस्ट के माध्यम से भाई को अपनी राखियाँ कुछ दिनों पहले ही भिजवा देती हैं। भाई प्रात:काल नहा-धोकर अपनी बहन का इंतजार करते हैं। बहनें थाली में राखी, अक्षत, रोली और दीया आदि सजाकर रखती हैं। सर्वप्रथम वे अपने भाईयों की आरती उतारती हैं और उन्हें राखी बाँधती है। विवाहिता बहनें मुख्य रूप से इस दिन भाई के घर उसे राखी बाँधने आती हैं। भाई अपनी बहनों को यथाशक्ति अनुसार उपहार या रूपए देते हैं। भाई अपनी बहन को सारी उम्र उसकी रक्षा का भी वचन देता है।
इस त्योहार को मनाने के पीछे ऐतिहासिक कारण है। इस दिन चित्तौड़ की रानी 'कर्मवती' ने अपनी रक्षा करने के लिए मुगल सम्राट 'हुमायूँ' को रक्षासूत्र भेजा था। रानी का रक्षासूत्र देखकर सम्राट तुरंत उसकी रक्षा के लिए निकल पड़े। तभी से यह रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाने लगा। प्राचीनकाल से ही हिन्दू धर्म में इस दिन ब्राह्मणों के द्वारा अपने यजमानों को रक्षासूत्र बाँधा जाता रहा है। वे अपने यजमानों को सूत्र बाँधते हुए उनके मंगल की कामना करते हैं।
__________________hope it helps----------------------
Similar questions