write a short essay on if I was a principal of school in hindi
Answers
Answered by
3
दि मैं प्रधानाध्यापक होता (निबन्ध) | Essay on If I Were the Principal in Hindi!
श्री रमेश कुमार हमारे स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं । कहते हैं कि वे कुशल प्रशासक तथा सिद्धान्तवादी व्यक्ति हैं । विभाग उनकी प्रशंसा करता है । उनके अधीनस्थ अध्यापक तथा अध्यापिकाएँ सभी उनसे डरते है । उन्हें देखकर मेरे मन में भी प्रिंसिपल बनने की अभिलाषा जागती है ।
मेरे मन में भी स्कूल के सुधार से सम्बन्धित कुछ योजनाएँ हैं । यदि मैं प्रधानाध्यापक होता तो उन योजनाओं को अवश्य कार्यान्वित करता जो विद्यालय और विद्यार्थियों के हित में होतीं । सबसे पहले मैं, वे सभी अच्छी आदतें अपने में पैदा करता जिन्हें मैं विद्यार्थियों तथा अध्यापकों में देखना चाहता हूँ ।
मैं अनुशासन प्रिय तथा समय का पाबन्द बनता । समय पर उठकर प्रभु का नाम लेता और समय से पहले स्कूल पहुँचता । हमारे स्कूल में अच्छी तरह सफाई नहीं होती है लेकिन मैं स्कूल का पूरी तरह निरीक्षण करता और देखता कि स्कूल की अच्छी तरह सफाई हो गई है अथवा नहीं ।
श्री रमेश कुमार हमारे स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं । कहते हैं कि वे कुशल प्रशासक तथा सिद्धान्तवादी व्यक्ति हैं । विभाग उनकी प्रशंसा करता है । उनके अधीनस्थ अध्यापक तथा अध्यापिकाएँ सभी उनसे डरते है । उन्हें देखकर मेरे मन में भी प्रिंसिपल बनने की अभिलाषा जागती है ।
मेरे मन में भी स्कूल के सुधार से सम्बन्धित कुछ योजनाएँ हैं । यदि मैं प्रधानाध्यापक होता तो उन योजनाओं को अवश्य कार्यान्वित करता जो विद्यालय और विद्यार्थियों के हित में होतीं । सबसे पहले मैं, वे सभी अच्छी आदतें अपने में पैदा करता जिन्हें मैं विद्यार्थियों तथा अध्यापकों में देखना चाहता हूँ ।
मैं अनुशासन प्रिय तथा समय का पाबन्द बनता । समय पर उठकर प्रभु का नाम लेता और समय से पहले स्कूल पहुँचता । हमारे स्कूल में अच्छी तरह सफाई नहीं होती है लेकिन मैं स्कूल का पूरी तरह निरीक्षण करता और देखता कि स्कूल की अच्छी तरह सफाई हो गई है अथवा नहीं ।
Similar questions