Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

write a short essay on internet in hindi


(*˘︶˘*).。*♡purple u armies

Answers

Answered by sainibhumika1209
1

Answer:

your short essay

Explanation:

इंटरनेट नेटवर्कों का नेटवर्क है जो एक जगह से नियंत्रण के लिये कई सारे कम्प्यूटरों को जोड़ता है। आज इसका प्रभाव दुनिया के हर कोने में देखा जा सकता है। इंटरनेट से जुड़ने के लिये एक टेलीफोन कनेक्शन, एक कम्प्यूटर और एक मॉडम की जरूरत होती है।

Answered by pv057966
20

इन्टरनेट आज के युग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।इन्टरनेट ने मनुष्य के जीवन को सरल बना दिया है। आज हर काम इंटरनेट द्वारा संभव है। हम दुनिया के किसी भी कोने में रहकर भी एक दूरसे से जुड़े रह सकते है। परंतु जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलु होते है उसी प्रकार इंटरनेट के भी लाभ और हानि दोनों है। एक तरफ जहाँ इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी सरल बनाता है वही दूसरी ओर यह गलत काम जैसे साइबर क्राइम को भी बढ़ावा देता है। यदि हम इसका प्रयोग अच्छे काम के लिये करे तो ये वरदान साबित होगा और यदि हम इसका गलत प्रयोग करे तो एक श्राप सावित होगा।

Similar questions