Hindi, asked by pawanbijarnia921, 8 months ago

Write a short story about " उड़ने की चाह/आज़ादी की चाह "​

Answers

Answered by harshikahp29
2

Answer:

story

Explanation:

you can simply get it from Google

Answered by bhatiamona
0

                            उड़ने की चाह/आजादी की चाह

मुझमें उड़ने की चाह है। मैं पंछी नहीं हूं, फिर भी मैं उड़ना चाहती हूं। मैं आसमान में उड़ना चाहती हूं। मैं आसमान में उन्मुक्त होकर विचरण करना चाहती हूं। मैं जानती हूं कि ऐसा संभव नहीं है, फिर भी मुझमे उड़ने की चाह है। मैं आजाद होना चाहती हूँ।

यहां मेरे उड़ने से तात्पर्य मेरे सपनों की उड़ान से है। मैं अपने सपनों रूपी पंखों द्वारा अपने लक्ष्य रूपी आसमान को छूना चाहती हूं। वह सब कुछ हासिल करना चाहती हूं जो मुझे हासिल करना है। मैं उन नारियों की जमात में शामिल होना चाहती हूं जिन्होंने अपने सपने रूपी पंखों से अपने लक्ष्य रूपी आसमान को छुआ।

मैं आजाद होना चाहती हूँ ताकि मैं उन्मुक्त होकर आसमान में उड़ सकूं और अपने पंखों को एक नयी उड़ान दे सकूं।

मैं कल्पना चावला बनना चाहती हूं, मैं सुनीता विलियम सुनना चाहती हूं, मैं मदर टेरेसा बनना चाहती हूं, मैं साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु बनना चाहती हूं। मैं पी टी उषा बनना चाहती हूं। मैं इंदिरा गांधी बनना चाहती हूं।

मैं भारत की वह नारी बनना चाहती हूं जिसने अपना मुकाम अपने दम पर बनाया। मेरे सपने ही मेरा पंख है और मेरे लक्ष्य ही मेरा आसमान है। अपने सपने रूपी पंखों से अपने लक्ष्य रूपी आसमान को छूना ही मेरा उद्देश्य है। यही मेरी उड़ान है।

मैं उड़ना चाहती हूं, इस जगत में छा जाना चाहती हूं। मैं अपनी मेहनत से अपनी किस्मत को बदलना चाहती हूं। मैं अपने हाथ की लकीरों को अपने अनुसार बनाना चाहती हूं। मैं अपने हौसलों की उड़ान से संसार की हर कठिन बाधा को पार करना चाहती हूं। यही मेरी उड़ने की चाह है। मैं उड़ना चाहती हूँ।"

मै आजाद हो जाना चाहती हूँ उन सभी बंधनो से जो समाज ने एक स्त्री पर लादे है। मैं आजादी से जीना चाहती हूँ, अपनी शर्तों पर। मैं दुनिया को ये दिखा देना चाहती हूँ कि एक लड़की भी वो सब कर सकती है, जो एक पुरुष कर सकता है।

कुछ अन्य स्टोरीज के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...

Balpan ki chanchalta ki story

बालपन की चंचलता पर स्टोरी

https://brainly.in/question/13613532

Parilok ki sair short anuched in hindi

https://brainly.in/question/12012118

Main rakt hun story in Hindi

https://brainly.in/question/13556241

पत्र पर कहानी लिखिए जो 100 शब्दों

https://brainly.in/question/13561577

Similar questions