Hindi, asked by vashimurugan, 2 days ago

write a small paragraph about covid-19 in Sanskrit​

Answers

Answered by Jinskondoor
0

Answer:

COVID-19 का हालिया प्रकोप 2019 में खोजा गया था और यह SARS COV-2 या सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम के कारण होता है। चीन के वुहान प्रांत के 'वेट मार्केट' पर चमगादड़ और दूसरे जानवर बेचने का दावा किया जाता है। दिसंबर 2019 में वुहान में निमोनिया और श्वसन तंत्र की बीमारियों के कई मामले देखे गए। वुहान की मेडिकल यूनिट ने दावा किया कि इन सभी मरीजों में एक रहस्यमयी वायरस का संक्रमण कॉमन है। वैज्ञानिकों ने शोध किया और धीरे-धीरे बढ़ती महामारी के आगमन की घोषणा की। अब दुनिया भर के 208 देश इस जानलेवा वायरस से लड़ रहे हैं।

पूरी दुनिया में अब तक 3,73,95,029 से अधिक कोरोनावायरस के मामले देखे गए हैं और दुख की बात है कि 10,75,750 से अधिक मौतें हुई हैं। एक तरफ हमारी मेडिकल टीम इसका इलाज खोजने की पूरी कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और बार-बार हाथ धोना आदि सुरक्षा प्रमुखों का पालन करके उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है।

Similar questions