India Languages, asked by navdeepsaini0005, 2 months ago

write a story incidence of my life in hindi​

Answers

Answered by tanvi1307
2

Answer:

अविस्मरणीय दृश्य वह होता है जो कभी भुलाए नहीं भूलता। उसकी छाप हृदय पर सदा-सदा के लिए अंकित हो जाती है। मुझे वह घटना कभी नहीं भूलती, जबकि चार युवकों ने दोपहर 12 बजे एक युवती को सरेआम छेड़ा। मैंने अपने सामने से चलती सड़क पर यह दृश्य देखा। युवकों में शर्त लगी कि इस सामने आती लड़की को कौन छेडकर दिखाएगा। बस एक युवक इस पागलपन के लिए तैयार हो गया। उसने लड़की के गालों पर हाथ फेरा। लड़की ने विरोध किया तो उसने मारने के लिए हाथ उठाया।

तभी अचानक दूर से एक मोटरसाइकिल सवार ने उस लड़के को ललकारा – ‘आज शाम तक तुझे शहर से न उठवा लिया तो मेरा नाम आज़ाद नहीं।’ ज़रूर उस जोशीले युवक का नाम आजाद रहा होगा। यह ललकार सुनकर ये युवक सँभले। इनकी चाल तेज हुई। फिर न जाने क्या हुआ! मेरी आँखों के सामने तो यह दृश्य आज भी अंकित है। इसलिए आज भी मैं चार मदमस्त नवयुवकों को एक साथ देखता हूँ तो लगता है कि ये अभी गुंडागर्दी करेंगे। और जब ललकारती हुई आवाज़ सामने से आती है तो भरोसा भी होता है।

Similar questions