Hindi, asked by kishu636, 11 months ago

write a story on Jiski Lathi uski Bhains​

Answers

Answered by raman5193143
23

Answer:

जिसकी लाठी उसकी भैंस"- यह मुहावरा आज का ही नहीं , न जाने कितनी शताब्दियों के सच को बताता है। कुछ दिनों पहले मैं अफ्रीका गया था । अफ्रीका में सब कुछ बहुत सुंदर था। सारे जीव-जंतु सब में ज़िंदगी दिखाई दे रही थी । सब जगह हरियाली छाई थी। सुबह के समय में अफ्रीका देखने पर मुझे लगा कि मैं तो मानो स्वर्ग में आ गया हूँ।

वहाँ मेरा पहला दिन था इसलिए मैं कई गाँवों में वहाँ के लोगों की स्थिति को देखने के लिए गया । मुझे देखकर उन्हें लगा कि मैं टी. वी. के किसी चैनल का कर्मचारी हूँ और वे बहुत उत्साह से मुझे देखने लगे । पर फिर कुछ ही मिनटों में सही बात पता लगने पर वे अपने खेतों में काम करने लग गए ।

दूर से देखने पर मैंने देखा कि एक मोटा आदमी उन लोगों को आदेश दे रहा था । किसी से पूछने पर मुझे पता चला कि वह यहाँ का एक ज़मींदार है । उसने यह भी कहा कि वह सारे लोगों को अफीम उगवाने के लिए मज़बूर कर रहा था । जिज्ञासा से मैंने एक किसान से जाकर पूछा कि तुम उसके आदेश पर अफीम क्यों उगाते हो? तो किसान ने धीमी आवाज़ में कहा कि पहले वह ज़मींदार कुछ नहीं करता था । पर एक साल यहाँ पर बारिश नहीं आई और खेतों में फसल भी ठीक से उगी नहीं । फसल न उगने की वजह से वे ज़मींदार को रुपए नहीं दे पाए। उस समय से वह ज़मींदार हम किसानों को अफीम उगाने के लिए मज़बूर कर रहा है। उसने फिर यह भी कहा कि वह कोर्ट-कचहरी में भी अपनी शिकायत लेकर गए पर जज ने ज़मींदार को निर्दोष बताया । उस के बाद से तो ज़मींदार का ज़ुल्म और भी बढ़ गया । वह हमसे अफीम की खेती करवाता है, कोई कुछ नहीं कर सकता ।

Answered by siyarambhia
24

Answer:

एक भला आदमी एक बार पशु मेला देखने गया | उसे वहा एक भेंस पसंद आ गई और वो उसे खरीद कर अपने घर जा रहा था की उसे रास्ते में उसे एक बदमाश मिला | उसके हाथो में एक खूब मोठी लाठी थी | बदमाश भेंस वाले के रास्ते में लाठी पटकता हुआ खड़ा हो गया और जोर से बोला, “अरे और भेंस वाले, चुपचाप ये भेंस मुझे दे दे और तू यहाँ से नो दो ग्यारह हो जा वरना तेरी खेर नहीं |

भेंस वाला बुद्धिमान था | उसने सोचा अगर में लाठी वाले से लडू गा तो यह मेरा सिर फोड़ देगा | इसलिए उसने चुपचाप भेंस की रस्सी उसके हाथो में थमा दी और उदास होकर बोला, “भाई यह भेंस अब तुम्हारी हो गई | इसे तुम ले जा सकते हो | पर में खाली हाथ घर जाऊ गा तो अच्छा नहीं लगे गा | इसलिए तुम एक काम करो, तुम मेरी भेंस ले लो और में तुम्हारी लाठी ले लेता हु |

बदमाश सोचने लगा की अगर मेरे पास भेंस आ जाती है तो लाठी का क्या काम | और उसने अपनी लाठी भले आदमी को दे दी | लाठी आते ही भला आदमी तन कर खड़ा हो गया और बोला, “भेंस की रस्सी इधर ला वरना तेरा सिर फोड़ दुगा | लुटेरा क्या करता, वो डर गया था | जिस लाठी के दम पर उसने भेंस छिनी थी अब वह उसके पास से जा चुकी थी |

उसने चुपचाप भेंस की रस्सी उस भले आदमी के हाथो में दे दी और गिडगिडा क बोला, “अपनी भेंस संभालो और मुझको मेरी लाठी लोटा दो | भला जनता था की एक बर लाठी उसके हाथो में दे दी तो फिर से में अपनी भेंस को खो बेठुगा | इसलिए उसने कहा, केसी लाठी और कोनसी लाठी ? अरे मुर्ख, जिसकी लाठी उसकी भेंस और चुपचाप यहाँ से चला जा | और यह सुन कर बदमाश चुपचाप वहा से चला गया |

Explanation:

Similar questions