Hindi, asked by samiksha8817, 3 months ago

Write a story on the given points..​

Attachments:

Answers

Answered by rajubirajdar1973
1

Answer:

दिसपुर नामक गांव में एक दादी मां रहती थी उसकी उम्र तो हो गई थी और वह दिखने में अभी भी एक जवान औरत की तरह थी वह घर में अकेली ही रहती थी इसलिए घर का सारा काम वह खुद ही करती थी उसे कोई भी बच्चा नहीं था और वो शादीशुदा भी नहीं थी।

वह जब भी घर के बाहर आती आंगन में आसन डालकर झाड़ू लगाती है आसमान ऊपर से उसे देखता था आसमान को यह लगता था कि यह दादी हमारे घर में यानी बादलों में आके रहे।

एक दिन आसमान में उसे अपने बादलों के देश हमेशा हमेशा आने के लिए आमंत्रण दिया पर दादी मां ने ठुकरा दिया बार-बार कम से कम 2 सालों तक वह आसमान दादी मां को आमंत्रण देता 1 दिन दादी मां ने कठोर शब्दों में उसे कह दिया,"तुम्हेंसमझ नहीं आता क्या मैं कह रही हूं मुझे नहीं आना जबरदस्ती क्यों कर रहे हो नालायक"यह सुनते ही आसमान को बहुत गुस्सा आया उसने ठान लिया अच्छी तरीके से नहीं तो जबरदस्ती ही सही पर मैं दादी मां को अपने देश लेकर जाऊंगा।

उस दिन के बाद से आसमान जब भी दादी मां आंगन में आती है झाड़ू लगाती है तो वह उसे परेशान करता दादी मां उससे परेशान हो गई थी एक दिन जब दादी मां आंगन में झाड़ू लगा रही थी तब आसमान ने दादी मां का झाड़ू पकड़ लिया फिर दादी मां को ही झाड़ू के साथ आसमान में ले आया आते समय दादी मां बचाओ बचाओ बोलकर किसी को मदद के लिए पुकार रही थी तभी चांदनी उसकी पुकार सुनी उसने देखा आसमान जबरदस्ती दादी मां को अपने देश में जा रहा है वह वहां पर गया और तान्या स्थान को कहा छोड़ दो दादी मां को आसमान नहीं माना उसकी डेश चला गया चांद को बहुत गुस्सा आया आसमान के देख गुस्सा उसने दादी मां को ले लिया और अपने जगह पर चला गया।

उस दिन से आज तक दादी मां चांद के पास रहने लगी

Similar questions