Hindi, asked by Aishwarya2590, 1 year ago

Write about Illiteracy and unemployed in Hindi. Plz answer fast.

Answers

Answered by Swapnil777
0
भारत में छ: करोड़ तीस लाख बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल का मुंह नहीं देखा । जाहिर है इसकी वजह भारत जैसे विकासशील देश की सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि है ।

गावों मे यह देखकर दुःख होता है कि पांच से सात वर्ष की आयु की लड़कियां दस-दस घण्टे काम करती है । ऐसे परिवारों के बच्चे बहुत छोटी उम्र से ही अपने परिवार या आपने माता-पिता के काम मे हाथ बंटाने लगते हैं ।

वर्ष 1998-99 के आंकड़ों के अनुसार केरल और हिमाचल प्रदेश ही ऐसे राज्य हैं जहां छ: से चौदह वर्ष तक की स्कूल न जाने वाली लडकियों की संख्या पांच प्रतिशत से कम है । स्त्री शिक्षा का स्तर शेष देश में चिन्ताजनक है ।

Similar questions