Hindi, asked by anu15151, 8 months ago

write about नेताजी सुभाष चंद्र बोस in 10 lines.

And no cheating plz^_^​

Answers

Answered by sunaina9378
0

Answer:

सुभाष चंद्र बोस को नेता जी के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

2. सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था।

3. इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था जो कि प्रसिद्ध वकील थे और माता का नाम प्रभाववती थी।

4. सुभाष चंद्र बोस ने आई सी एस परीक्षा उत्तीर्ण की पर उन्हें अंग्रेजों के अधीन कार्य करना मंजुर नहीं हुआ था।

5. सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था।

6. सुभाष चंद्र बोस को देश निकाला दे दिया गया था।

7. 1938 में नेता जी कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए पर सहगियों के व्यवहार से तंग होकर उन्होंने 29 अप्रैल, 1939 को इस्तीफा दे दिया था।

8. सुभाष चंद्र बोस ने जय हिंद का नारा दिया था।

9. कहा जाता है कि 18 अगस्त, 1945 को तोकुयु एयरपोर्ट पर विमान क्रैश होने से उनका निधन हो गया था।

10. नेता जी को मरणोपरांत 1992 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

Answered by SnataMajumder
1

Answer:

Netaji Subhash Chandra Bose was one of the heroes of Indian freedom struggle. He had born in Cuttack city in the Odisha state of India. The teachings of Swami Vivekananda and Ramakrishna Paramahansa had highly influenced him. Subhash Chandra Bose was a meritorious student since his childhood.

hope it helps you...

Similar questions