Write about sarva shiksha abhiyan in hindi.
Answers
Sarva shiksha abhiyan ke antargat Bharat Sarkar ne her aayu,jaati aur dharma ke logon ko shiksha pradan karna ka pran liya hai.
Bharat main jitne zyada log shikshit honge time hi rozģar ke avsar bhi milenge.Isse desh pragati ke path per chal padega
Sarva shiksha abhiyan ke antargat her us vyakti ko shiksha milegi up bachpan main padhayi poori nhi ker paaye the.
सर्व शिक्षा अभियान :-
इस अभियान की शुरुआत हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। जिसका अर्थ था सभी पढ़े, सभी बढ़े। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में अशिक्षित लोगों को शिक्षा प्रदान करके, उनके आर्थिक विकास, सामाजिक विकास कर सकें, इसमें मुख्य रूप से 7 साल की उम्र से 14 वर्ष की उम्र तक प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है।
सर्व शिक्षा अभियान अभी तक चलायमान है, जिसका समर्थन आज कांग्रेस सरकार भी कर रही है। दूरस्थ इलाकों में शिक्षा का केंद्र बिंदु मानकर इसे आजकल के आधुनिक समाज में हर किसी के लिए उपयोगी बताया गया है, क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही आपका संपूर्ण और सर्वांगीण विकास हो सकता है, जिससे हम समाज में प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकें। इसलिए सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य सभी को शिक्षित करके, उन्हें अपने पैर पर खड़ा करना है, जिससे समाज का कल्याण हो सके।
शिक्षा इस दौर में प्राथमिकता बन गयी है | हर मनुष्य को जीवन में सफल होने एवं सही फैसले लेने हेतु शिक्षा का आधार लेना पड़ता है | तगड़े कम्पटीशन के दौर में शिक्षा महत्वपूर्ण है, इसी के चलते भारत सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान का आरम्भ किया |