Science, asked by pipi44, 11 months ago

write an application about chatra vriti​

Answers

Answered by Sukhpreet85
1

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय

नयी दिल्ली - ७८

विषय - छात्रवृति के लिए पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा ९ ब का छात्र हूँ । मेरे पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं तथा उनका व्यापार भी घाटे में जा रहा है। अस्वस्थता के कारण दूकान भी नहीं चल पा रही है। माता जी छोटा मोटा काम करके घर का खर्च किसी तरह चलाती हैं। हम पाँच भाई -बहन है। अतः बढती महँगाई के कारण मेरे पिता जी मुझे आगे पढ़ने के लिए असमर्थ होते जा रहे हैं। अतः इस सम्बन्ध में छात्रवृति ही एकमात्र उपाय दिखाई पड़ता है।

अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरस्कार व पदक ले चुका हूँ । अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विशाल सिंह

कक्षा - ९ ब

दिनांक : १९/०८ /२०१७

Answered by NihaBarman
0

Explanation:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय (school name)

नयी दिल्ली - ७८ (place and ward number )

विषय - छात्रवृति के लिए पत्र

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा ९ ब का छात्र हूँ । मेरे पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं तथा उनका व्यापार भी घाटे में जा रहा है। अस्वस्थता के कारण दूकान भी नहीं चल पा रही है। माता जी छोटा मोटा काम करके घर का खर्च किसी तरह चलाती हैं। हम पाँच भाई -बहन है। अतः बढती महँगाई के कारण मेरे पिता जी मुझे आगे पढ़ने के लिए असमर्थ होते जा रहे हैं। अतः इस सम्बन्ध में छात्रवृति ही एकमात्र उपाय दिखाई पड़ता है।

अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरस्कार व पदक ले चुका हूँ । अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(write your name)

कक्षा - (class)

दिनांक : (date)

mark me as brainlist

Similar questions