Hindi, asked by anilmarwaha, 11 months ago

write an application to the principal of your school requesting her to exempt you from playing games as you are not keeping good health​

Answers

Answered by PravinRatta
2

प्राचार्य के पास आवेदन पत्र:

प्रधानाचार्य,

नवोदय विद्यालय,

गोरखपुर

14 जनवरी, 2020

विषय: खराब स्वास्थ्य के कारण खेलकूद में हिस्सा ना लेने के संबंध में

महोदय,

आपसे नम्र निवेदन के साथ कहना चाहता हूं कि मैं आपके विद्यालय के नवम कक्षा का छात्र हूं। मैं विद्यालय के क्रिकेट टीम का सदस्य भी हूं।

हाल के कुछ दिनों से मेरा स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। मैं कई दिनों से बीमार था और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी थी। बीमारी ठीक हो जाने के बाद भी मैं अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हुआ हूं। खेलकूद में मैं अभी असमर्थ हूं।

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे अभी खेलकूद से दूर रहने की अनुमति दें। मैं पूरी तरह ठीक होने के बाद वापस इसमें शामिल हो जाऊंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

मनमोहन कुमार,

नवम ब

रॉल: 32

Similar questions