Write an article on ill effects on students of too much of television in 100 words
Answers
Answer:जैसे की हम सभी को पता है कि सब छोटे-छोटे बच्चों का बड़े बच्चों को टीवी देखना पसंद है जो अभी स्कूल में जाते हैं इससे उनके ऊपर बहुत बुरा असर पड़ सकता है I क्योंकि सारे बच्चे अधिक समय स्कूल में पढ़ाई करते हैं और फिर घर में आकर मोबाइल चलाते हैं स्कूल का ग्रह कार्य करते हैं आदि कार्य करते हैं इनमें आंखों का इस्तेमाल करते हैं I और अगर यह सब कार्य करने के बाद वे टीवी देख देखें अधिक से अधिक समय तो उनके साथ बहुत बुरा हो सकता है उनकी आंखें भी खराब हो सकती है I और आंखें खराब होने से हम अपनी जिंदगी में अपने लक्ष्य को कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए हमें अपनी आंखें चाहिए ही होगी वरना हम अपने जीवन में असफल रहेंगे I इसलिए हमें अपनी आंखों को भी आराम देना चाहिए हम अपने आंखों को आराम इस प्रकार दे सकते हैं जैसे कि स्कूल से आने के बाद हम घर आंखें ठंडे-ठंडे ताजा पानी से आंखें धो सकते हैं और फिर थोड़ी देर सो सकते हैं सोने के बाद अगर हम एक घंटा टीवी चला ले या 1 घंटे के अंदर टीवी मोबाइल यह सब देख ले या खेल मिले घंटे के अंदर और फिर उसके बाद हम पढ़ाई कर सकते हैं इससे हमारी आंखों को आराम भी मिलेगा और हमारे साथ कुछ बुरा नहीं होगा धन्यवाद
Answer:
hope it will help u......
please follow me ....