Write an essay in Hindi about 'Swachh Bharat Abhiyan '.
Answers
Swatch Bharat Abhiyan was launched by Prime minister of india Shri Narendra Modi on 2nd October, 2014 on the birth anniversery of Bapu- Mahatama Gandhi.The Swachh Bharat Abhiyan is the most significant cleanliness campaign by the Government of India. Shri Narendra Modi led a cleanliness pledge at India Gate, which about thirty lakh government employees across the country joined. He also flagged off a walkathon at Rajpath and surprised people by joining in not just for a token few steps, but marching with the participants for a long way.While leading the mass movement for cleanliness, the Prime Minister exhorted people to fulfil Mahatma Gandhi’s dream of a clean and hygienic India. Shri Narendra Modi himself initiated the cleanliness drive at Mandir Marg Police Station. Picking up the broom to clean the dirt, making Swachh Bharat Abhiyan a mass movement across the nation, the Prime Minister said people should neither litter, nor let others litter. He gave the mantra of ‘Na gandagi karenge, Na karne denge.’ Shri Narendra Modi also invited nine people to join the cleanliness drive and requested each of them to draw nine more into the initiative
स्वच्छता में ईश्वर का वास होता हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इस सोच को नई दृष्टि देने के लिए भारतवर्ष के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बापू के 145वें जन्मदिन पर 2 अक्टूबर 2014 को भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेते हुए "स्वच्छ भारत अभियान" की आधिकारिक घोषणा की थी। यह प्रथम बार था जब देश को स्वच्छ बनाने तथा स्वच्छता को कायम रखने के लिए इतने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया गया। देश के लोगों ने इस अभियान का स्वागत किया। लोग इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं।
गंदगी, गंभीर संक्रामक रोगों को जन्म देती है। और ऐसे रोग मनुष्य की आयु कम कर देती हैं तथा समाज को अस्वस्थ कर देता है। अस्वस्थ समाज कभी भी राष्ट्र के विकास में सहयोग नहीं कर पाता है। अतः राष्ट्र के समुचित विकास के लिए गंदगी को दुर करना अत्यंत आवश्यक हैं। स्वच्छता हम सब के लिए आवश्यक है यह हमें सिर्फ रोगों से दुर नहीं रखता अपितु हमारा आत्मविश्वास भी जागृत करता है। अतः हम सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा इसे विशेष महत्व देना चाहिए।
सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान में कई भौतिक संरचनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए गरीब परिवार के लिए शौचालय का निर्माण करवा रही है तथा हजारों गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने में सफल भी साबित हुई है। लोगों में स्वच्छता के लिए जागरूकता पैदा की जा रही है। सड़कों और गलियों में भी स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी जगह जगह कूडेदान तथा सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। सरकार अपने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम सब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। हमें राष्ट्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सहयोग देना होगा। अतः हमें भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम यत्र तत्र कूड़ा न फैलाएं, यत्र तत्र न थूकें। इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर हम इतने बड़े अभियान को सार्थक बना सकते हैं।
धन्यवाद !
BeBrainly.LoveBrainly
The person who reported my answer has himself stolen and you deleted my answer which wasn't, and i also got a warning for no reason!!!
https://brainly.in/question/7302148
this is the link of the question whose answer you delete.
and https://brainly.in/question/2219495 is the link the other user copied from!!!