Hindi, asked by kridar1806, 11 months ago

Write an Essay On Ek Bharat Shreshtha Bharat In Hindi

Answers

Answered by haider795
4

Answer:

Hope it helps you.

mark me brainliest.

Explanation:

““Ek bharat shreshtha bharat essay in hindi

श्री नरेंद्र मोदी जी ने 31 अक्टूबर 2015 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इस योजना का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य देश को, देश के सभी राज्यों को एकता के बंधन में बांधना है इस योजना का उद्देश्य सभी राज्यों को उनकी संस्कृति, भाषा एवं इतिहास के साथ जोड़ना है।

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना महान व्यक्ति और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर शुरु की गयी योजना है।

बहुत शीघ्र इस योजना को लागू करने की योजना है जिसमें देश का कोई भी एक राज्य दूसरे राज्य से हर साल एक दूसरे की विरासत जैसे: संस्कृति, परम्परा, भाषा आदि को बढ़ावा देने के लिये जुड़ेगा।

योजना पर प्रभावशाली ढंग से कार्य करने के लिये राज्यों के साथ विचार-विमर्श करने के लिये समितियों का निर्माण किया गया है।

इस योजना को एक वर्ष के लिये दोनों राज्यों की अनूठी साझेदारी के साथ शुरु करने का उद्देश्य रखा गया है जिसमें संस्कृति और छात्रों का परस्पर आदान प्रदान किया जायेगा।

दोनों राज्यों के छात्र एक दूसरे राज्य की संस्कृति, परम्परा और भाषा के बारे में ज्ञान प्राप्त करने जायेंगे।

इस योजना को प्रभावशाली बनाने के लिये, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता’ को 29 नवम्बर 2015 को शुरु किया गया। इस प्रतियोगिता के अनुसार, भारत की सरकार को इस योजना पर आम जनता के दृष्टिकोण, विचारों और बेहतर सुझावों की आवश्यकता हैं ताकि इसे और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके। लोग अपने विचारों और सुझावों को “MYGOV.in” पर 10 दिसम्बर 2015 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Answered by teenapatel
2
Ek bharat shreshtha bharat essay in hindi
श्री नरेंद्र मोदी जी ने 31 अक्टूबर 2015 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इस योजना का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य देश को, देश के सभी राज्यों को एकता के बंधन में बांधना है इस योजना का उद्देश्य सभी राज्यों को उनकी संस्कृति, भाषा एवं इतिहास के साथ जोड़ना है।
Similar questions