write an essay on (ONLINE CLASSES) word limit should be - 400
guys write in hindi please
Answers
Answer:
निबंध 2 (400 Words) - ऑनलाइन लर्निंग का महत्व
परिचय
छात्र पढ़ाई के लिए स्कूल या कॉलेज जाते हैं। लेकिन उनके बारे में क्या जो पढ़ना तो चाहते हैं मगर कार्यालय में होते हैं। उनके लिए नौकरी छोड़ना संभव नही होता, ऐसे में इन्टरनेट उनकी इस समस्या का समाधान बनता है। आज की तारीख में तमाम ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट मौजूद हैं जिन्हें आप दुनिया के किसी भी कोने में रहकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑनलाइन लर्निंग का महत्व
ऑनलाइन लर्निंग के काफी फायदे हैं और ये हर किसी के लिए बेहतर है:
विशेषज्ञों तक आसानी से पहुँच: अगर आप किसी ऐसे शहर में रहते हों जहाँ किसी विषय के लिए कोई भी अच्छी कोचिंग मौजूद ना हो तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऑनलाइन लर्निंग वह सुविधा है जो आपको आपके मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इन्टरनेट की मौजूदगी में आसानी से दुनिया के किसी भी विशेषज्ञों से जोड़ सकता है।
यातायात का खर्च बचाता है: कभी कभी क्लासरूम में जा कर पढाई करना काफी ज्यादा खर्चीला साबित हो जाता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि ऑनलाइन क्लास काफी बेहतर है क्योंकि ये न सिर्फ हमारा समय बल्कि पैसे भी बचाती है।
काफी लचीला भी है: ऑनलाइन क्लास की सबसे खास बात ये है कि इसे आप अपने सुविधानुसार रख सकते हैं। कभी कभी पारंपरिक क्लास में काफी भीड़ होने की वजह से अटेंड करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, मगर ऑनलाइन क्लासेज को आप अपनी सुविधानुसार अनुसूचित कर सकते हैं। आपकी क्लास छुट भी सकती है अगर आप समय पर नहीं पहुँच पाते हैं तो, मगर ऑनलाइन क्लास हमेशा रिकार्डेड रहती है जिसे आप जब चाहें तब अटेंड कर सकते हैं। यह वाकई में एक अच्छी डील है जो लोगों को इस प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित भी करता है।
कार्यक्रमों की लम्बी लिस्ट : कई बार ऐसा होता है कि हम जिस कोर्स को करना चाहते है वो ऑफलाइन मौजूद नही होता जबकि वो ऑनलाइन माध्यम पर आसानी से मिल जाता है। यहाँ पर ढेरों कोर्स मिल जाते हैं जिन्हें आप आसानी से देख और पढ़ पाते हैं। आज की तारीख में तमाम कोचिंग और स्कूल आदि ऑनलाइन माध्यम से ही अध्ययन सामग्री प्रदान कराते हैं। ऐसे में यह काफी आसान हो जाता है जो भी हम सीखना चाहते हैं।
भीड़ से छुटकारा: आमतौर पर सामान्य कक्षाओं में काफी ज्यादा बच्चे मौजूद होते हैं जबकि ज्यादातर ऑनलाइन क्लास में बच्चों की संख्या सिमित होती है। कोर्स के आधार पर शिक्षक हर बच्चे के लिए उसके समय पर मौजूद रहता है और यह प्रक्रिया बच्चे को सीधा टीचर से संपर्क करने में काफी मददगार होती है।
निष्कर्ष
शिक्षा के क्षेत्र में इन्टरनेट सबसे आधुनिक माध्यम बन कर उभरा है जिसका उदाहरण हमें कोरोना माहमारी के दौरान हुए लॉकडाउन में देखने को मिला। सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलने लगीं और इसने लोगों को प्रोत्साहित भी किया इस प्लेटफार्म पर आने के लिए। इसके लिए छात्र को सिर्फ एक स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर के साथ इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ती है
I hope this helps u stay happy and blessed ❣️
ONLINE CLASSES ESSAY
शिक्षा लोगो के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हर देश के नागरिक का अधिकार है। शिक्षित व्यक्ति अच्छी शिक्षा के बलबूते पर अपने करियर का निर्माण करता है। शिक्षण और अन्य महान आविष्कारों में प्रगति के कारण 1950 की तुलना में शिक्षा आज बहुत विविध है। आजकल वर्तमान जीवन में ऑनलाइन शिक्षा का बोलबाला है। ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जहाँ शिक्षक दूर से और दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ सकता है। शिक्षक स्काइप ,ज़ूम इत्यादि एप्प के ज़रिये वीडियो कॉल करते है और बच्चे लैपटॉप या कंप्यूटर पर शिक्षक को देख और सुन सकते है। शिक्षक बच्चो को पढ़ाने के लिए अपने कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करते है जिससे बच्चे घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर पाते है।
लॉकडाउन के इस वक़्त जहाँ सभी शिक्षा केंद्र बंद है। वहां ऑनलाइन शिक्षा ने अपनी जगह बना ली है। आज दुनिया के सारे देशो के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा का उपयोग करके आसानी से पढ़ाई कर पा रहे है। ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छी और तीव्र गति की इंटरनेट कनेक्टिविटी की ज़रूरत है। शिक्षक दूरस्थ शिक्षा में वीएच अस वीडियो, डीवीडी और इंटरनेट के पाठ्यक्रमों के अनुसार बच्चो को पढ़ाते है। 1993 में ऑनलाइन शिक्षा कानूनी कर दी गयी और यह एक अनोखा तरीका है जिसके माध्यम से सभी उम्र के छात्र पढ़ सकते है। इंटरनेट की सहजता के कारण वर्षो से ऑनलाइन शिक्षा लोकप्रिय हो रही है। आज की वर्तमान स्थिति में बच्चे स्कूल और कॉलेजों में शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे है लेकिन ऑनलाइन शिक्षा ने रास्ता काफी आसान कर दिया है। बच्चे निश्चिंत होकर घर पर अपनी पढ़ाई पूरी कर पा रहे है। कुछ बच्चे दूर शिक्षकों के घर या कोचिंग संगठनों में जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते है। वह ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करते है और परीक्षा देकर ऑनलाइन डिग्री हासिल कर लेते है। आजकल ज़्यादातर प्रोफेशनल कोर्सेज ऑनलाइन होती है। विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ते है और ऑनलाइन परीक्षा देकर अपनी निश्चित डिग्री प्राप्त कर लेते है।
ऑनलाइन शिक्षा से हम सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में दी जाने वाली ज़रूरी शिक्षा हासिल कर लेते है। इससे हमारा ज्ञान काफी विकसित होता है। ऑनलाइन शिक्षा की वजह से विद्यार्थियों को कहीं जाना नहीं पड़ता और इससे यात्रा के समय की बचत हो जाती है | अपने सुविधा अनुसार छात्र वक़्त का चुनाव कर ऑनलाइन क्लासेज में शामिल हो जाते है।
ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थी शिक्षक द्वारा ली गयी क्लास को रिकॉर्ड कर सकते है। जिससे कक्षा के पश्चात विद्यार्थी रिकॉर्डिंग को पुनः सुन सकते है और कहीं शंका हो तो बेझिजक शिक्षक से दूसरे क्लास में पूछ सकते है | इससे संकल्पना यानी कांसेप्ट छात्रों को समझ आ जाता है। ऑनलाइन शिक्षा में किसी प्रकार की विषय संबंधित समस्या हो तो शिक्षक से ऑनलाइन पूछ सकते है। इसके लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है।ऑनलाइन पढ़ाने के लिए शिक्षक ने कुछ कार्यक्रमों को फ़्लैश कार्ड और गेम जैसे बनाया है जो छात्र के सीखने के अनुभव को बढ़ाता है।
सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी पढ़ाई शिक्षा संस्थानों में नहीं बल्कि ऑनलाइन हो रही है। यह कहना मुश्किल है कि कोरोना काल कब तक चलेगा और इसलिए विद्यार्थीओ को समाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है | इस परिस्थिति में ऑनलाइन शिक्षा एक बेहतर विकल्प है। आज कल तेज़ी से बढ़ती हुयी दुनिया के पास समय की कमी है और वेब के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाएं लोकप्रियता प्राप्त कर रही है।
ऑनलाइन शिक्षा की तरफ लोग ज़्यादा पैमाने में आकर्षित हो रहे है क्यूंकि यह सुविधाजनक होने के संग ,पैसे और समय बचाता है। कुछ बच्चे जो ग्रामीण परिवार से जुड़े जहाँ ऑनलाइन शिक्षा का प्रचलन नहीं है। उनके पास कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा इत्यादि नहीं है। वह ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है।हर परिवार इंटरनेट का खर्चा नहीं उठा पाता है इसलिए लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में उन छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ऑनलाइन शिक्षा के कई ऐसे लोकप्रिय लर्निंग एप्प है जैसे बाईजूस ,मेरिटनेशन जिसमे सीबीएसई के पाठ्यक्रम की सभी कक्षा की विषय समाग्री मौजूद है जिसके ज़रिये बच्चे वीडियोस देखकर मुश्किल पाठ को आसानी से समझ सकते है। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को दिलचस्प बनाने के लिए हर शिक्षक बेहतरीन टूल्स का इस्तेमाल करता है ताकि बच्चो को सीखने में आसानी हो।
ऑनलाइन शिक्षा उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो काम करते हुए या घर की देखभाल करने के साथ अपनी पढ़ाई जारी रख पाते है। अपनी सुविधा अनुसार वह ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है। यह एक नयी प्रकार की शिक्षा है जो हर देश अपना रहा है। विद्यार्थिओं को ज़रूरत है कि वह मन लगाकर पढ़े और अपना और अपने देश का भविष्य उज्जवल करे। जो बच्चे ऑनलाइन शिक्षा को पाने में असमर्थ है उनके लिए निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था करने की ज़रूरत है ताकि शिक्षा से कोई वंचित ना रहे।ऑनलाइन शिक्षा एक बढ़िया माध्यम है जहाँ छात्रों को अवश्य शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।