Hindi, asked by mokurojusrujana8451, 1 year ago

Write an Essay on the Brave Warrior Maharana Pratap in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
14
Hey dear friend ,

Here is your answer - -

★ ★★★ ■■ महाराणा प्रताप ■■ ★ ★★★

महाराणा प्रताप एक भारत के वीर योद्धा और महान देशभक्त थे ।महाराणा प्रताप सिंह उदयपुर, मेवाड में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष किया। महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कईं बार युद्ध में भी हराया । ● ◆ ● इनका जन्म: 9 मई 1540, कुम्भलगढ़, क़िला कुम्भलगढ़ तथा मृत्यु: 29 जनवरी 1597, चावंड उदयपुर में हुई ● ◆ ● ।


इनका पूरा नाम ★★★ महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया ★★★ था ।
इनका राजतिलक 28 फरवरी 1572 को हुआ था ।


महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कुल 11 शादियाँ की थी उनके पत्नियों और उनसे प्राप्त उनके पुत्रों पुत्रियों के नाम है:-

1 महारानी अजब्धे पंवार :- अमरसिंह और 2भगवानदासअमरबाई राठौर :- नत्थाशहमति बाई

Thanku ;)☺☺☺
Answered by Aaravtiwari
1
महाराणा प्रताप सिसोदिया कुल के एक महान देशभक्त थे जिनका गौरवगान आज हम सब करते हैं वह एक बहुत बड़े देशभक्त थे जिन्होंने हम मरते दम तक देश की रक्षा कि हमें उनका सम्मान करना चाहिए
Similar questions