Write an Essay on the Farmer in Hindi
Answers
Answered by
0
भारत एक कृषि प्रधान देश है । यहां की अर्थव्यवस्था का मूल आधार कृषि ही है । कृषि कर्म ही जिनके जीवन का आधार हो, वह है कृषक । कृषि प्रधान देश होने के कारण हमारे देश की अर्थव्यवस्था का लगभग समूचा भार भारतीय किसान के कन्धों पर ही है ।
चूंकि हमारे देश की अधिकांश जनता गांवों में निवास करती है, अत: भारतीय किसान ग्रामीण वातावरण में ही रहकर विषमताओं से जूझते हुए अपने कर्म में नि:स्वार्थ भाव से लगा रहता है । इस अर्थ में भारतीय किसान का समूचा जीवन उसके अपूर्व त्याग, तपस्या, परिश्रम, ईमानदारी, लगन व कर्तव्यनिष्ठा की अद्भुत मिसाल है ।
जीवन की तमाम विसंगतियों, विपन्नताओं एवं अभावों से जूझते हुए, सृष्टि के जीवों की क्षुधा को शान्त करता है । अपने मेहनतकश हाथों से अन्न के दानों और रोटी को तैयार करने वाला भारतीय किसान अपने कर्म में निरन्तर गतिशील रहता है
चूंकि हमारे देश की अधिकांश जनता गांवों में निवास करती है, अत: भारतीय किसान ग्रामीण वातावरण में ही रहकर विषमताओं से जूझते हुए अपने कर्म में नि:स्वार्थ भाव से लगा रहता है । इस अर्थ में भारतीय किसान का समूचा जीवन उसके अपूर्व त्याग, तपस्या, परिश्रम, ईमानदारी, लगन व कर्तव्यनिष्ठा की अद्भुत मिसाल है ।
जीवन की तमाम विसंगतियों, विपन्नताओं एवं अभावों से जूझते हुए, सृष्टि के जीवों की क्षुधा को शान्त करता है । अपने मेहनतकश हाथों से अन्न के दानों और रोटी को तैयार करने वाला भारतीय किसान अपने कर्म में निरन्तर गतिशील रहता है
zeenatshaikh:
if you liked so please mark it as a brainliest
Answered by
0
जो खेती करता है, उसे किसान कहते हैं | किसान गांव में रहता है किसान खेत जोतता है वह अनाज पैदा करता है उसी का पैदा किया हुआ अनाज हम खाते हैं |
किसान गाय, भैंस, बकरी और बैल पालता है | गाय, भैंस और बकरी दूध देती है और बैल हल और गाड़ी खींचते हैं | किसान धरती का बेटा है | वह हमारा अन्नदाता है |
किसान गाय, भैंस, बकरी और बैल पालता है | गाय, भैंस और बकरी दूध देती है और बैल हल और गाड़ी खींचते हैं | किसान धरती का बेटा है | वह हमारा अन्नदाता है |
Similar questions