Hindi, asked by rteja4206, 1 year ago

Write an Essay on the Farmer in Hindi

Answers

Answered by zeenatshaikh
0
भारत एक कृषि प्रधान देश है । यहां की अर्थव्यवस्था का मूल आधार कृषि ही है । कृषि कर्म ही जिनके जीवन का आधार हो, वह है कृषक । कृषि प्रधान देश होने के कारण हमारे देश की अर्थव्यवस्था का लगभग समूचा भार भारतीय किसान के कन्धों पर ही है ।

चूंकि हमारे देश की अधिकांश जनता गांवों में निवास करती है, अत: भारतीय किसान ग्रामीण वातावरण में ही रहकर विषमताओं से जूझते हुए अपने कर्म में नि:स्वार्थ भाव से लगा रहता है । इस अर्थ में भारतीय किसान का समूचा जीवन उसके अपूर्व त्याग, तपस्या, परिश्रम, ईमानदारी, लगन व कर्तव्यनिष्ठा की अद्‌भुत मिसाल है ।

जीवन की तमाम विसंगतियों, विपन्नताओं एवं अभावों से जूझते हुए, सृष्टि के जीवों की क्षुधा को शान्त करता है । अपने मेहनतकश हाथों से अन्न के दानों और रोटी को तैयार करने वाला भारतीय किसान अपने कर्म में निरन्तर गतिशील रहता है


zeenatshaikh: if you liked so please mark it as a brainliest
Answered by Mahir333
0
जो खेती करता है, उसे किसान कहते हैं | किसान गांव में रहता है किसान खेत जोतता है वह अनाज पैदा करता है उसी का पैदा किया हुआ अनाज हम खाते हैं |
किसान गाय, भैंस, बकरी और बैल पालता है | गाय, भैंस और बकरी दूध देती है और बैल हल और गाड़ी खींचते हैं | किसान धरती का बेटा है | वह हमारा अन्नदाता है |
Similar questions