Hindi, asked by shawnpro123, 1 year ago

Write an essay on uses of coconut tree in hindi

Answers

Answered by chandravankasailaja
0


नारियल के पके फ़ल को सुखाकर इससे तेल निकलने का काम लिया जाता है नारियल के तेल का रोज़ाना इस्तेमाल करने से बाल काले बने रहते हैं और कम झड़ते हैं।

नारियल (Coconut Tree) के फ़ल को बहुत ही शुभ माना जाता है ख़ास कर भारत में तो इसकी ख़ास मान्यता है कोई ख़ास काम करने से पहले नारियल तोड़ने की परंपरा है। माना जाता है के नारियल के फ़ल को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं के इसके तीन छेद भगवान शिव की तीन आंखें हैं और और इसकी जटाएं भगवान शिव की जटाएं हैं। नारियल तोड़ना मनुष्य का अहंकार खत्म करने का प्रतीक माना गया है क्योंकि नारियल का उपरी भाग काफी कठोर होता है जो अहंकार का प्रतीक समझा जाता है इसके उल्ट इसका बीच का हिस्सा काफी नर्म होता है जो पवित्रता का प्रतीक समझा जाता है।

नारियल के पेड़ की समग्री बहुत सारी वस्तुएं बनाने में प्रयोग की जाती हैं जैसे दरी , फर्नीचर , खिड़की , चटाईयां और पैकिंग बॉक्स आदि वस्तुएं तैयार की जाती हैं। नारियल के पेड़ पर एक बार में 70 से 100 तक फ़ल लगते हैं। हर वर्ष 2 सितम्बर को वर्ल्ड कोकोनट के तौर पर मनाया जाता है।

Similar questions